बॉलीवुड में नया करना चाहती है तारक मेहता की बावरी, ऐसे आया आईडिया
टीवी एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया अब चंबल की स्थानीय बोली को प्रमोट करेंगी। जैसे बिहार की भोजपुरी भाषा फिल्मों और सीरियल्स में लोकप्रिय है, वैसे ही चंबल की बोली भी पॉपुलर हो सकती है। इन दिनों अपने होम-टाउन गोहद आईं मोनिका से चर्चा में बताया कि उसके लिए कई शॉर्ट मूवी बनाई हैं, उन्हें बॉलीबुड में अच्छा रिस्पांस भी मिला है
एक्ट्रेस मोनिका कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। अभी वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ी हुई हैं और बावरी का किरदार निभा रही हैं।
- मोनिका भिंड के गोहद की रहने वाली हैं, और इन दिनों अपने होम-टाउन आई हुई हैं। चंबल क्षेत्र में जन्मीं और पली बढ़ीं मोनिका को स्थानीय बोली में बॉलीवुड के लिए स्कोप दिखाई देता है।
- चर्चा करने पर मोनिका ने बताया कि जिस तरह भोजपुरी बॉलीवुड में पॉपुलर हो गई है, कई भोजपुरी आर्टिस्ट स्टार बन गए हैं, वैसा ही स्कोप चंबल की बोली में भी है।
- उन्होंने गांव में जाकर कई प्रयोग किए और कुछ शॉर्ट मूवी बनाकर यूट्यूब पर अपलोड भी की हैं, इन्हें अच्छा रिस्पांस भी मिला है।
- मोनिका को उम्मीद है कि बॉलीवुड में लोगों ने पसंद किया तो चंबल की बोली में भी फिल्में और सीरियल्स बन सकते हैं।
पान सिंह तोमर फिल्म से मिला आइडिया
- मोनिका बताती हैं कि उन्हें पान सिंह तोमर फिल्म से यह आइडिया मिला की चंबल की बोली भी एक अच्छा माध्यम है, जिसमें फिल्में बन सकती हैं।
- चंबल की भाषा में यदि नाराज हो या फिर खुश हैं तो अपनी बात सीधे कही जाती है। यही इस भाषा की खूबी है। खासतौर से कॉमेडी के लिए तो चंबल की बोली फिट है।
हमेशा चलता है फिल्मी दुनिया में संघर्ष
- मोनिका बताती हैं बालीवुड में फेमस होने का मतलब यह नहीं है कि संघर्ष खत्म हो गया है। आज भी वे कई प्रोड्यूसर को ऑडिशन देती हैं, तब जाकर काम मिलता है।
- मोनिका कहती हैं कि अकेली वही नहीं, कई स्टार और भी हैं, जिन्हें ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया जाता है। ऐसे में संघर्ष के दौर से निकलना पड़ता है।
-ग्वालियर की मोनिका, सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है, इस प्यार को क्या नाम दूं, सजदा तेरा प्यार में। लाइफ ओके के सावधान इंडिया सहित कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।

Post a Comment