कैमरे में कैद हुई दर्दनाक मौत, इन गलतियों ने ली 16 साल की लड़की की जान
मानसरोवर स्थित एक निजी कॉलेज की स्टूडेंट की 6ठीं मंजिल से नीचे गिरने से मौत हो गई।
मानसरोवरअग्रवाल फार्म एसएफएस स्थित आईसीजी कॉलेज में सोमवार को हुए हादसे का वीडियो देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए। छात्राओं को भले ही माउंटेनरिंग एक्टिविटी का डेमो दिया जा रहा था, लेकिन ट्रेनिंग लेनी वाली छात्राओं की ट्रेनिंग के दौरान बरती जाने वाली सुरक्षा नजर नहीं आई। ऐसे में माना जा रहा है कि अदिति सांघी की मौत लापरवाही के कारण हुई है। कई खामियां सामने आईं...
- अदिति सांघी के पिता शैक्षणिक संस्थाओं में पिछले दस साल से छात्र-छात्राओं को माउंटेनरिंग रोप क्लाइबिंग की ट्रेनिंग दे रहे है।
- भास्कर ने इसकी पड़ताल की तो सामने आया कि ट्रेनिंग के दौरान कई खामियां सामने आई है। अगर सुरक्षा को लेकर कोताही नहीं बरती जाती तो अदिति की जान बच सकती थी।
- इस संबंध में जब मेट्रो मास हॉस्पिटल में मौजूद कॉलेज के कर्मचारी-अफसरों से बात की तो उन्होंने मृतका के परिजनों से बात करने के लिए कह दिया।
- परिजन कुछ कहने की स्थिति में नहीं। वे कोई कानूनी कार्रवाई भी नहीं चाहते। अदिति के पिता सुनील सांघी ने शिप्रापथ थाना पुलिस को यह लिखित में दिया है।
इन गलतियों ने ले ली लड़की की जान
- आईसीजी कॉलेज के रूफ टॉप छठी मंजिल की दीवार करीब दो फीट ऊंची ही थी, जबकि दीवार साढ़े तीन फीट से ऊंची होनी चाहिए थी।
- रोप क्लाइंबिंग की ट्रेनिंग के दौरान कॉलेज भवन के प्रथम फ्लोर पर जहां से रस्सी गुजर रही थी, वहां पर जाल होना चाहिए था। लेकिन ट्रेनर कॉलेज प्रशासन ने जाल नहीं लगा रखा था।
- छत पर खड़ी सभी छात्राओं को दीवार से दूर रखना चाहिए था। छात्राएं दीवार के नजदीक ही खड़ी थी और छत से नीचे झुककर रस्सी की तरफ देख रही थी।
- बरसात के कारण छत गिली भी थी, ऐसे में बरसात के कारण फिसलने के कारण भी सामने आया है। ऐसी स्थिति में ट्रेनिंग नहीं करानी चाहिए थी।
- घटना का वीडियो वायलर हो गया। उसमें नजर रहा है कि एक छात्रा छठीं मंजिल से रस्सी के सहारे फिसलते हुए नीचे रही है। इसके समानांतर एक ओर रस्सी भी खिंच रही है। रस्सी का खिंचाव बढ़ते ही छात्रा अदिति का संतुलन बिगड़ और वह गिर गई। संभवत है रस्सी में अदिति का पैर उलझ गया था।
लड़की के पिता खुद ही दे रहे थे रॉक क्लाइंबिंग की ट्रेनिंग...
- पुलिस के मुताबिक मृतक स्टूडेंट की पहचान 16 साल की अदिति सांघी के तौर पर हुई है। अदिति बापू नगर में रहती थी। अदिति इसी कॉलेज में बीसीए सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रही थी।
- अदिति के पिता सुनील सांघी ही इस कॉलेज में रॉक क्लाइंबिंग की ट्रेनिंग दे रहे थे। अदिति भी ट्रेनिंग देने वाली टीम में शामिल थी।
- हादसा तब हुआ जब कॉलेज की बिल्डिंग की 6 ठीं मंजिल से एक लड़की रस्सी के जरिए नीचे आ रही थी। अदिति और करीब 25 से 26 लोग छत पर खड़े थे, तभी अचानक अदिति का बैलेंस बिगड़ गया और वह छत से नीचे गिर गई।
वीडियो में कैपचर हुआ हादसा
-रॉक क्लाइंबिंग की ट्रेनिंग के दौरान नीचे खड़े स्टूडेंट्स वीडियो बना रहे थे। अदिति के नीचे गिरने की घटना वीडियो में कैद हो गई।
- इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नीचे गिरते समय अदिति के हाथ में एक बार रस्सी भी आई थी, लेकिन वह रस्सी को पकड़ नहीं पाई।
पांच सेकंड में नीची गिर अदिति
- इस वीडियो में अदिति के छत से नीचे गिरने की घटना कैद हुई है उसमें दिखाई दे रहा है कि अदिति मात्र 5 सेकंड में 6 ठीं मंजिल से नीचे गिर गई।
अदिति की मां हुई बेहोश
- छठी मंजिल से नीचे गिरने के बाद उसे गंभीर अवस्था में नजदीक के मैट्रो मॉस अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- आस्पताल पहुंची अदिति की मां उसे इस हाल में देखकर बेहोश हो गई।
- इस सारे घटनाक्रम केे बारे में अदिति के पिता सुनील सांघी ने कुछ नहीं बोला।
बैलेंस बिगड़ने से हुआ हादसा
-मानसरोवर थाना पुलिस के अनुसार प्राइमाफेसिया तो यह हदसा बैलेंस बिगड़ने से ही हुआ लगता है। बाकि अदिति के पिता और छत पर खड़े लोगों से इंवेस्टिगेशन होने के बाद से पूरे मामले का पता चलेगा।


Post a Comment