कपड़ों के रंग फेड होने से हैं परेशान तो फॉलों करें ये टिप्स !
अक्सर आपने देखा होगा कि लोग घर पर ही कपड़े धोते हैं, तो उनके कपड़ों का कलर फिका पड़ जाता हैं, जिससे वह कपड़े दोबारा पहन नहीं कर सकते हैं, कहीं बार तो डिटर्जेंट हार्ड होने के कारण कपड़ों के धागों का रंग निकलकर दूसरे कपड़ों को भी खराब कर देता है। जिससे नए कपड़े भी पुराने लगने लगते हैं लेकिन आज हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे है। जिससे आपके कपड़े फीकें नहीं पड़ेंगे आइए जानते है।
1. कपड़ों को अलग-अलग धोना
कपड़े धोते समय ध्यान रहें की सभी कपड़ों को एक साथ न धोएं। हल्के और डार्क रंग के कपड़ो को अलग-अलग करके धोएं।
2. सिरका में डुबोना
इनको धोने से पहले 10-15 मिनट के लिए सिरके में डुबो दें। कुछ देर बाद हल्के हाथों मल कर धो लें। इससे कपड़ों का रंग भी बरकरार रहेगा ओर उनकी चमक भी बनी रहेगी।
3. धूप से बचाएं
अक्सर नाजुक फैब्रिक को धूप में सुखाने से उनका रंग फीका पड़ जाता है। कपडें धोने के बाद अच्छे से निचोडक़र और फटकार कर रस्सी पर सूखने के लिए डालें। इनको ज्यादा तेज धूप में सुखाने के बजाए छांव में सुखाएं और कपड़े हमेशा उल्टा करके ही रस्सी पर डालें।
4. ठंडे पानी में धोएं
गर्म पानी में कपड़े धोने से उनका रंग उतर जाता हैं इसलिए कपड़ो धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाव करें।


Post a Comment