बेटे के बाद स्मृति ईरानी ने शेयर की अपनी 13 साल की बेटी की फोटो
टीवी एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनी स्मृति ईरानी ने आज कल अपने बच्चों की तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रही हैं कुछ दिन पहले स्मृति ने अपने 16 साल के बेटे जोहर और एकता कपूर की फोटो इन्स्टाग्राम अकाउंट पर डाली थी.
जिसको फैन ने काफी पसंद किया था ठीक उसी के दूसरे दिन स्मृति ने अपनी 13 साल की बेटी जोइश ईरानी की फोटो इन्स्टाग्राम अकाउंट पर डाली थी जिसके साथ स्मृति ने कैप्शन में लिखा
सीरियल ‘क्युकी सांस भी कभी बहू’ थी के समय ही 2001 में स्मृति ने पेरिस के बिज़नेसमेन और अपने बचपन के फ्रेंड जुबीन ईरानी से शादी कर दी जुबीन पहले से शादी शुदा थे जिससे उनकी एक बेटी भी हैं शादी के बाद स्मृति ने जोइश को जन्म के बाद 2003 में उन्होंने बेटी को जन्म दी. सीरियल के बाद स्मृति ने अपना हाथ पोलिटिक्स में अजमाया जिसके बाद 2003 में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद स्मृति 2004 में महाराष्ट्र यूथ विंग की वाइस-प्रेसिडेंट बनीं, इस समय स्मृति भारत की केंद्र मानव संसाधन और विकास मंत्री हैं.


Post a Comment