प्रेग्नेंसी के लिए डॉक्टर ने दी महिला को वॉर्निंग, फिर हार्ड वर्क ने ऐसे बदली लाइफ
सिडनी की रहने वाली रेबेका का मोटापा इतना बढ़ गया कि डॉक्टर ने वजन कम करने के लिए उन्हें वार्निंग दे दी।
मोटापा इन दिनों लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनता जा रहा है। हालांकि, कई बार इससे निजात पाने के लिए लोग दिन रात एक कर देते हैं। लेकिन, कुछ लोगों के लिए यह खतरनाक भी साबित हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ सिडनी की रहने वाली 30 साल की रेबेका ली के साथ। दरअसल, रेबेका ने शुरुआत में अपने मोटापे को सीरियस नहीं लिया। आखिरकार डॉक्टर ने उन्हें ऐसी वार्निंग दी की उनकी पूरी लाइफ ही बदल गई। ये है पूरा मामला...
रेबेका ने हाल ही में अपने ब्लॉग पर बीती जिंदगी के बारे में लोगों से शेयर की है। उन्होंने बताया कि वो बचपन से पिज्जा एडिक्ट थे। इसके कारण धीरे-धीरे उनका वजन बढ़ता चला गया और एक समय उनका वजन 116 किलो तक पहुंच गया था। लगातार बढ़ रहे मोटापे से वो काफी तंग आने लगी और पर्सनल लाइफ नर्क होने लगी थी। आखिरकार एक दिन मोटापे से निजात पाने के लिए उन्होंने डॉक्टर से मिलने का फैसला किया। डॉक्टर ने जब उनका चेकअप किया तो बताया कि अगर प्रेग्नेंट होना चाहती हो और अपना परिवार बढ़ाना चाहती हो तो जल्द से जल्द मोटापा कम करो। दरअसल, डॉक्टर का कहना था कि मोटापा रेबेका की बॉडी के दूसरे पार्ट पर भी असर डाल रहा था। इसके कारण उनकी सेहत पर भी असर पड़ सकता है। डॉक्टर की ये बात सुनने के बाद रेबेका ने खुद को बदलने का फैसला कर लिया।
हार्ड वर्क ने कर दिया Fat से Fit
रेबेका बताती हैं कि अंदर से मैं अपने मोटापे को कम करना चाहती थी। लेकिन, जंक फूड के एडिक्शन के कारण शुरुआत में मुझे काफी कठिनाई हो रही थी। हालांकि, डॉक्टर से सलाह लेने के बाद उन्होंने तुरंत जिम ज्वाइन कर लिया और हार्ड वर्क करना शुरू कर दिया। लेकिन, वजन कम करने का जुनून ऐसा सवार हो गया कि उन्होंने अपने डाइट को भी बदल दिया और जंक फूड खाना बिल्कुल छोड़ दिया। लगातार जिम जाने और डाइट फॉलो करने से उनका वजन कम होने लगा और कुछ ही समय में कड़ी मेहनत की बदौलत करीब 34 किलो अपना वजन कम कर लिया। वजन कम होने के बाद उनका पूरा लूक बदल गया। इतना ही नहीं लोग अब उनसे पूछते हैं कि आखिर ये कैसे हो गया। फिलहाल रेबेका और वजन कम करना चाहती हैं, लेकिन अपनी वर्तमान लाइफ से वो काफी खुश हैं।


Post a Comment