Header Ads

सड़कों पर उतरे किन्नरों का ये रूप देख चौंक गया हर कोई, यूं किया डांस



मध्य प्रदेश के जबलपुर में किन्नरों का अखिल भारतीय सम्मलेन जारी है। इसी कड़ी में आज दीनदयाल चौक से छोटी ओमती के तमरहाई तक किन्नरों ने कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान सम्मलेन में आए किन्नर नाचते गाते नज़र आए। किन्नरों के इस अंदाज को देख हर कोई चौंक गया।

 बता दें कि 57 साल बाद जबलपुर में किन्नर सम्मलेन हो रहा है जिसमें विभिन्न प्रदेशों से किन्नर पहुंचे हैं।
- दीनदयाल चौक स्थित जलसा बारातघर में आयोजित इस किन्नर सम्मेलन का नेतृत्व पूर्व पार्षद किन्नर गुरु हीराबाई द्वारा किया जा रहा है।
- बताया जा रहा है कि ऐसा सम्मेलन 1960 में हुआ था, उसके बाद अब यह गुरु अनारकली की स्मृति में किया जा रहा है।
- इसमें गुरु पद्मा हजारी, राधा नायक, रागिनी नायक, सपना नायक, माही सहित समूचा किन्नर समाज सहयोग कर रहा है।
- इसमें रोटी सम्मेलन के साथ नाच, गाना व अन्य परंपराओं का निर्वहन होगा। इनमें आपस में रिश्ते मां, पिता, भाई आदि की भी बातचीत चल रही है।