50 की उम्र में की 21 साल की लड़की से शादी, उसकी बहन का भी किया ये हाल
अमेरिका में 50 साल के टीचर और उसकी टीनेजर वाइफ को सेक्शुअल अब्यूज का दोषी ठहराया गया है। ये टीचर अपनी वाइफ के साथ मिलकर उसकी छोटी बहन का शरीरिक शोषण कर रहा था। कोर्ट ने कपल को पोर्नोग्राफी और बच्चे को सेक्शुअल एक्ट में शामिल करने समेत कई मामलों में दोषी ठहराया है।
50 साल का डेल लेरी ने अपनी टीनेज वाइफ मार्टा सैन जोस के साथ मिलकर उसकी छोटी बहन को लालच देकर स्पेन से फ्लोरिडा रहने के लिए बुलाया।
- मियामी पुलिस को दिए गए स्टेटमेंट के मुताबिक, इस कपल ने ये लड़की ये कहानी गढ़ी कि उसके पेरेंट्स ने उसे सेक्शुअली एब्यूज किया है।
- ऐसा कुछ भी याद न होने की बात करते हुए जब लड़की ने इसका विरोध किया, तो डेल ने उसे ये भरोसा दिलाया कि अगर वो उसे परमिशन दे तो वो इसे एक्ट के जरिए साबित कर सकता है।
- इसके बाद कई मौको पर डेल ने उस लड़की को अब्यूज किया। इतना ही नहीं, मार्टा हसबैंड के साथ मिलकर छोटी बहन को एल्कोहल देती और कपल उसके सामने ही रिलेशन बनाते।
- पुलिस को दिए स्टेटमेंट के मुताबिक, डेल उस लड़की को मजबूर कर हाई हील्स में नेकेड वॉक कराता और उसकी फोटोज भी क्लिक करता था।
- कोर्ट ने इन्हें टीनेज लड़की को सेक्शुअली अब्यूज करने, पोर्नोग्राफी और बच्चे को सेक्शुअल एक्ट में शामिल करने समेत कई मामलों में दोषी ठहराया है। हालांकि, कपल को इसका कोई अफसोस नहीं है।
- मियामी पुलिस ने बताया कि मार्टा की बहन को स्पेन उसके पेरेंट्स के पास वापस भेज दिया गया है।
- डेल की पहले से क्रिमिनल हिस्ट्री रही है। 19 साल की उम्र में उसे गनप्लाइंट पर महिला को बांधने और उस पर सेक्शुअल अटैक करने का दोषी पाया गया है।
ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
- डेल लेरी की स्टूडेंट मार्टा से पहली मुलाकात अपने ही घर में हुई थी, जब उसकी पहली पत्नी क्लॉडिया ने मार्टा को अपने घर में रहने की जगह दी थी।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2012 में एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मार्टा स्पेन से फ्लोरिडा आई थी और तब उसकी उम्र सिर्फ 16 साल थी।
- मार्टा के 18 साल के होने के बीस दिन पहले ही डेल ने अपनी पहली पत्नी तलाक दे दिया, ताकि वो मार्टा से शादी कर सके। उस वक्त वो हाई स्कूल में थी।
- इधर, स्पेन में मार्टा के पेरेंट्स और उसकी छोटी बहन को इन सबके के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
- मियामी हेराल्ड के मुताबिक, मार्टा खुद को एक कंपनी में इंटर्न बताती थी। उसके बारे में ये बाद किसी को नहीं पता थी कि वो डेल की नई वाइफ है।

Post a Comment