Header Ads

जुगाड़: बारिश से बचने के लिए आ गया स्कूटर का रेन कोट



पूरे राज्य में भारी बारिश हो रही है। ऐसे में अपनी रोजी-रोटी भी चलानी है, तो व्यक्ति को घर से निकलना ही पड़ता है। पर भारी बारिश से कैसे बचा जाए। इन दिनों शहर के बाजार में स्कूटर के लिए भी रेन कोट आ गया है। जिससे कुछ हद तक पानी से बचा जा सकता है। अब जो नई बाइक्स आ रही है, उसमें भी इस तरह की व्यवस्था है। इससे वाहन चालक बारिश के अलावा उत्तरायण में पतंग की डोर से भी बच सकते हैं