Header Ads

वैवाहिक जीवन में शारीरिक सम्बन्ध बनाना है जरुरी, लेकिन ...


शादी के बाद कपल्स कई सपने संजोते है। शादी के बाद शारीरिक सम्बन्ध बनाने से प्यार और गहरा होता जाता है। लोग में इस बात को लेकर आम धारना हैं कि रोजाना शारीरिक संबंध बनाने से पार्टनर ज्यादा खुश रहते हैं जबकि एक शोध में इसका उल्ट कहा गया है।
ये कपल्स होते है ज्यादा खुश:
अक्सर हमारा मानना होता है कि ज्यादा सम्बन्ध बनाने कपल्स को ख़ुशी मिलती है लेकिन हफ्ते में एक बार संबंध बनाने वाले कपल उन लोगों की तुलना में अधिक खुश रहते है जो रोज सैक्स करते है। हमारा मानना होता है कि वैवाहिक रिश्ते में मजबूती लाने के लिए हफ्ते में लगभग 3-4 बार संबंध बनाना जरूरी है।  
जरूर रखें अपनी राय:
सोशल साइकोलॉजिकल और पर्सनैलिटी साइंस जर्नल में प्रकाशित किया गया है, लेकिन इसका यह मतलब नहीे कि आप अपने पार्टनर से संबंध बनाना कम या ज्यादा कर दें। अपने लाइफ पार्टनर के साथ इस संबंधी जरूरतों के बारे में जरूर बात करें। ऐसी बातें पार्टनर की इच्छा से होनी चाहिए।