जब रोमांस में उतावले हुए कपल्स, भूल गए कि आसपास भी मौजूद हैं लोग
एक ओर हमारा देश है जहां सरेआम किस करना अश्लील माना जाता है तो वहीं दुनियाभर के कुछ ऐसे देश हैं जहां लोग सरेआम बेशर्मी पर उतर आते हैं। रोमांस करने के चक्कर में इतने उतावले हो जाते हैं कि भूल जाते हैं कि इनके आसपास भी लोग मौजूद हैं। आज हम आपको दिखा रहे इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल कुछ ऐसे ही कपल्स के फोटोज। किस के बारे में कुछ Facts...
- वेस्टर्न कल्चर में एक दूसरे को 'किस' करने का चलन कुछ ज्यादा ही है। ऐसे देशों के लोग 'किसिंग' को बेहद सामान्य व्यवहार मानते हैं। लेकिन एक स्टडी के मुताबिक मनुष्यों में ये चलन दुनिया की सभी संस्कृतियों में नहीं है, आधे से भी कम में ही 'किस' करने का प्रचलन है। इस स्टडी में दुनिया के 168 संस्कृतियों का अध्ययन किया गया है, जिसमें केवल 46 प्रतिशत संस्कृतियों में लोग रोमांटिक पलों में अपने साथी को 'किस' करते हैं।
- साइंटिस्ट के एक पक्ष मानता है कि किस करने की पृवत्ति जानवरों में भी होती है। हालांकि ये बेहद दुर्लभ भी होती है। अगर जानवर किस कर रहे हैं तो जरूरी नहीं कि आप उसे समझ पाएंगे।
ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के प्रोफेसर राफेल वलोडारस्की कहते हैं कि किस करने का चलन हाल-फिलहाल में ज्यादा बढ़ा है और ये वेस्टर्न कल्चर की देन है हालांकि इसका सबसे पुराना उदाहरण हिंदुओं की वैदिक संस्कृति में भी मिलता है जो करीब 3500 साल पुराना है।












Post a Comment