सामने आया सपना चौधरी का भोजपुरिया लुक
बिग बॉस 11 फेम हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी का भोजपुरिया लुक सामने आया है। वे जल्द ही भोजपुरी फिल्म 'बैरी कंगना 2' में नजर आएंगी। सपना ने बुधवार को महाराष्ट्र के विरार में भोजपुरी स्टार रवि किशन स्टारर फिल्म ‘बैरी कंगना 2’ का एक आइटम सॉन्ग शूट किया है। शूटिंग के कुछ फोटोज सामने आए हैं।
सपना के आइटम सॉन्ग को संजय कोर्वा ने कोरियोग्राफ किया है। सपना के बारे में संजय कोर्वा ने कहा कि वे कमाल की एक्ट्रेस और एक्ट्रेस हैं। जितनी उम्मीद उनसे थी, उससे कहीं ज्यादा बेस्ट काम सपना ने किया है। संजय ने कहा कि भोजपुरी के ऑडियंस के लिए ये सपना का ये वेलकम गिफ्ट होगा।
उधर, आइटम सॉन्ग शूट करने के बाद सपना चौधरी ने कहा कि मेरे लिए हर ऑडियंस और स्टेज बराबर है। बिग बॉस के बाद मेरे फैंस और बढ़े हैं, तो मुझ पर जिम्मेवारियां भी बढ़ी है। मेरे पास फिल्मों के ऑफर भी हैं। मैं हर फिल्में करूंगी, लेकिन थोड़ी मर्यादा में रहकर। मेरे लिए सारे कैरेक्टर बराबर हैं। इसलिए मैं किसी को छोटी या बड़ी नहीं मानती। एक कलाकार के नाते मेरी कोशिश रहती है कि मैं जो भी करुं मेरे फैंस को पसंद आये। ये मेरी पहली भोजपुरी फिल्म है, जिसमें मैंने अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश की है। बता दें कि आरएसवीपी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘बैरी कंगना 2’ में रवि किशन के साथ भोजपुरी की खूबसूरत दो एक्ट्रेस काजल राघवानी और शुभी शर्मा भी नजर आयेंगी।

Post a Comment