Header Ads

नए साल की पहली शाम मचा ऐसा तांडव



झज्जर में नए साल के पहले दिन की शाम एक परिवार के 5 लोगों के लिए आखिरी शाम बन गई, वहीं 7 साल की एक बच्ची व एक महिला पीजीआई में जिंदगी से लड़ रही हैं। इन सभी को पास की फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों ने जेसीबी की मदद से निकाला। मरने वालों में भी तीन महिलाएं हैं। हादसा सोमवार देर शाम पौने 6 बजे तब हुआ, जब जिले के बहादुरगढ़ में रह रहा राजस्थान के पिलानी का यह परिवार पिलानी से लौट रहा था। अचानक एक निजी बस से इनकी कार की टक्कर हुई और पांच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

 एक तरफ लोग नए साल के स्वागत में नाच-गाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं, वहीं झज्जर जिले में गांव खतीवास के पास एक सड़क हादसे ने हंसते-खेलते परिवार को तबाह कर दिया।

- बताया जाता है कि ये परिवार मूल रूप से राजस्थान के पिलानी का रहने वाला था और फिलहाल बहादुरगढ़ के सेक्टर 7 में रह रहा था।

- सोमवार शाम जब वो वापस बहादुरगढ़ लौट रहे थे तो करीब पौने 6 बजे उनकी आई-10 कार एक अन्य कार को ओवरटेक करते हुए सामने से जा रही निजी बस से टकरा गई। इनके साथ फरीदाबाद में रिश्तेदारी की 7 सात साल की बच्ची भी थी।

- हालांकि बस के ड्राइवर ने बचाने की बहुत कोशिश की, जिसके चलते बस सड़क से नीचे उतर गई, लेकिन बावजूद इसके कार सीधा बस में जाकर लगी।

- हादसे के तुरंत बाद हर तरफ चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद आसपास के लोगों ने घायलों की मदद करनी चाही। विडंबना देखिए कि इनमें से पांच ने देखते ही देखते दम तोड़ दिया।

- मरने वालों में एक की पहचान बहादुरगढ़ के श्यामसुंदर के रूप में हुई है, वहीं घायलों में उसकी 20 वर्षीय स्मृद्धि और फरीदाबाद की 7 साल की अदिति को गंभीर हालत में रोहतक के पीजीआई में भर्ती कराया गया है।