Header Ads

ये बच्ची 8 साल की उम्र में बन गई..



आज के समय में देखते है की कई तरह की नई नई बीमारियां होने लगी है। आज हम आपको एक ऐसी बिमारी के बारे में बताने जा रहे है जिसमें 8 साल की उम्र में एक बच्ची बूढी दिखाई देने लग गई है। आयरलैंड की एक 8 साल की बच्ची को एक ऐसी बीमारी से पीडित जिससे वो कम उम्र में ही बूढ़ी दिखने लगी। इस बच्ची का नाम लूसी पार्के था। इस बच्ची को Hutchinson Gilford Progeria Syndrome नाम की बीमारी हो गई थी।

यह एक ऐसी बीमारी है जो 4 लाख लोगों में से 1 आदमी को होती है। इस बीमारी में  शरीर की एजिंग (उम्र ढलना) आम एंजिंग से 8 गुना ज्यादा स्पीड में बढ़ती है। लूसी की मौत के बाद उनकी माँ स्टेफनी ने अपनी बेटी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर सभी को इस बात की जानकारी दी थी। लूसी की फोटोज शेयर कर स्टेफनी ने कैप्शन लिखा, वो कमजोर थी, पर उसका दिल बहुत मजबूत था।

अपनी बेटी को खोने के बाद लूसी के माता-पिता ने We have lost our precious Lucy नाम की पोयम लिखकर लूसी को श्रद्धांजलि दी।