Header Ads

360 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं अलु अर्जुन, रहते हैं 100 करोड़ के घर में


साउथ सुपरस्टार अलु अर्जुन की अपकमिंग फिल्म 'ना पेरू सूर्या ना इल्लु इंडिया' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ। फिल्म में अलु इंडियन सोल्जर का रोल प्ले कर रहे हैं, जो कड़ी ट्रेनिंग के बाद देश के लिए मर मिटने की कसम खाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलु एक फिल्म के लिए १६, से 18 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वे अपनी लैविश लाइफ स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। उनके पास करीब 360 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है।


अलु अर्जुन के हैदराबाद स्थित बंगले की कीमत 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। जुबली हिल्स स्थित अपने घर को अलु ने पॉपुलर इंटीरियर डिजाइनर आमिर और हामिदा से डेकोरेट करवाया है।

- आमिर और हमीदा ने अलु और उनकी वाइफ के दो ऑब्जेक्टिव को ध्यान में रखते हुए घर को डिजाइन किया है। पहला घर बॉक्स शेप में होना चाहिए और दूसरा ज्यादा डिजाइन नहीं होनी चाहिए।

- बाहर से यह घर भले ही किसी बॉक्स की तरह दिखता है, लेकिन इसका इंटीरियर देखने लायक है। घर के अंदर शानदार कॉरिडोर है, जो लिविंग स्पेस की ओर जाता है। अंदर लिविंग रूम, डाइनिंग, किचन से बार काउंटर तक की फैसिलिटी मौजूद है।