घर पर ही ऐसे फिट करें अपनी बाइक में मोबाइल चार्जर, सिर्फ 250 रुपए होंगे खर्च
आप अपनी बाइक से भी स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ बाइक में मोबाइल चार्जर फिट करना होगा। ये काम को घर पर ही आसानी से किया जा सकता है। बस इसके लिए आपको एक तैयार मोबाइल चार्जर की जरूर होगी जिसे डायरेक्ट बाइक की बैटरी से कनेक्ट किया जाएगा। इस तरह के चार्जर में मोबाइल होल्डर भी होता है। जिसमें फोन को फिक्स करके मोबाइल चार्ज किया जाता है।
बाइक में लगाने वाले मोबाइल चार्जर ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदे जा सकते हैं। इनकी शुरुआती कीमत 250 रुपए के करीब होती है। वहीं, मोबाइल होल्डर के साथ वाले चार्जर को करीब 500 रुपए में खरीदा जा सकता है। ऑनलाइन स्टोर पर इस तरह के चार्जर की बड़ी रेंज मौजूद है। अमेजन, ईबे और फ्लिपकार्ट पर ये आसानी से मिल जाते हैं।
बाइक के लिए जो मोबाइल होल्डर आते हैं उन्हें हेंडल में फिट कर लिया जाता है। इसका फायदा ये होता है कि ट्रैवलिंग के दौरान आपको जेब से फोन निकालने की जरूरत नहीं होती। खासकर, आप नेविगेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं तब ये होल्डर काफी काम आता हैं। इसके अलावा आप होल्डर को बाइक पर फिट करके वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। कुलमिलाकर इस होल्डर से एक्सीडेंट का चांस भी बहुत कम हो जाते हैं।

Post a Comment