Header Ads

ये हैं हैट्रिक लेने वाले बॉलर की ग्लैमरस Wife, स्पोर्ट्स कंपनी की है डायरेक्टर




मुंबई के खिलाफ रणजी मैच में हैट्रिक लेकर क्रिकेटर विनय कुमार चर्चा में हैं। विनय की गिनती भारत के बेहतरीन फास्ट बॉलर्स में होती है, लेकिन वो इंटरनेशनल लेवल पर खुद को फिक्स नहीं कर सके।

विनय ने 2004,5 में क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन उनका इंटरनेशनल करियर कुछ खास नहीं रहा।

इसी दौरान उनकी मुलाकात दिल्ली गर्ल रिचा शर्मा से हुई, जिनसे विनय ने साल 2013 में शादी की।


विनय कुमार की रिचा से मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए पार्टी में हुई थी। रिचा का जन्म वाराणसी में हुआ, लेकिन बाद की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली से की।



- विनय से शादी के बाद रिचा इंटीग्रिटी स्पोर्ट्स कंपनी संभाल रही हैं। वो इसकी डायरेक्टर हैं। वो राइटर और फैशन डिजाइनर भी हैं।


- शादी से पहले करीब 4 साल तक विनय और रिचा ने एक-दूसरे को डेट किया। रिचा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और कई हॉलिडे ट्रिप्स की फोटो शेयर करती रहती हैं।


- 2004,5 में डोमेस्टिक क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विनय कुमार को 2010 में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला।


- मई, 2010 में उन्होंने टी20 और वनडे डेब्यू किया। जनवरी, 2012 में उन्होंने एकमात्र टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला।


- विनय ने 1 टेस्ट मैच में 1 विकेट लिया। वहीं, 31 वनडे में उनके नाम 38 और 9 टी20 मैचों में उनके नाम 10 विकेट हैं।