डांस करते हुए बनाया वीडियो, फिर पांच मिनट बाद ऐसे हुई 3 दोस्तों की मौत
बालोतरा शहर में मंगलवार को एक फैक्ट्री में टैंक की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई थी। तीनों आपस में अच्छे दोस्त थे। हादसे से कुछ मिनट पूर्व मजदूरों ने अंदर एक गाने पर मोबाइल से वीडियो बनाया था। बुधवार को सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ। इसमें तीनों मोबाइल पर बजते फिल्मी गीत पर झूमते दिखाई दे रहे थे। इनके पास ही तीन युवक और बैठे थे, इस दरम्यान हादसा हो गया।
- शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में एन.आर. इंडस्ट्रीज में मंगलवार दोपहर 1.10 बजे मजदूर स्टोरेज टैंक का निर्माण कर रहे थे। अधिक गहराई में खुदाई करने से पूर्व में बनी टांके की दीवार का एक हिस्सा रेत के साथ ढह गया।
- इस हादसे से तीन मजदूरों की दबकर मौत हो गई। वहीं तीन अन्य मजदूर घायल हो गए। जबकि, फैक्ट्री में टांके की खुदाई के दौरान पहले से पता था कि दीवार कभी से गिर सकती है, इसको लेकर मजदूरों ने कई बार जिक्र किया।
- ठेकेदार से कहा भ था कि दीवार कभी भी गिर सकती है। इसके बावजूद मजदूरों को टांके में काम करने के लिए उतार दिया। नतीजतन एक घंटे बाद ही टांके की दीवार गिर गई। तीन मजदूर पत्थर रेत के मलबे में दब गए। जबकि दीवार गिरते देख तीन मजदूर दौड़कर सीढ़ियों से चढ़कर बाहर निकल गए। इन्हें भी गंभीर चोटें आई है। कड़ी मशक्कत से एक के बाद एक दबे हुए तीनों मजदूरों के शवों को बाहर निकाला गया। एक साल पहले भी इसी तरह के एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी।
- धनराज (22) पुत्र सूराराम, शंकर (19) पुत्र पदमाराम निवासी सांसी कॉलोनी बालोतरा व भाखरराम (21) पुत्र जोराराम निवासी रिछोली की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं धनराज (18) पुत्र रमेश, फिरोज खां (28) पुत्र खीमा खां व एक अन्य घायल हो गए।
- बुधवार सुबह से ही मोर्चरी के सामने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सांसी व मेघवाल समाज के मौजिज लोगों-परिजनों के साथ कई दौर में वार्ता चली, दोपहर करीब 12 बजे सहमति बनने पर परिजन शव उठाने को राजी हुए। एहतियात के तौर पर पुलिस का माकूल जाब्ता तैनात रहा।

Post a Comment