Jio यूजर्स को अब रोजाना मिलेगा 3 जीबी इंटरनेट डेटा
टेलिकॉम कंपनियों में इन दिनों कम कीमत में ज्यादा इंटरनेट देने की होड़ लगी हुई है। अभी हाल ही में देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने प्लान में बदलाव किया है। जिसमें पहले जहां रोजाना 1.5 जीबी और 2 जीबी इंटरनेट मिलता था, वहीं अब 2 जीबी और 3 जीबी इंटरनेट डेटा मिल रहा है। ऐसे में जियो अपने यूजर्स के लिए बेहद ही शानदार ऑफर पेश किया है। जिसमें यूजर्स को रोजाना 2 जीबी और 3 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा।
अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए यूजर्स को अपने नंबर 509 रुपया का रिचार्ज करना होगा। जिसमें यूजर्स को रोजाना 2 जीबी इंटरनेट डेटा के साथ ही किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। वहीं 2 जीबी इंटरनेट डेटा ख़त्म होने के बाद भी यूजर्स 64 Kbps की स्पीड से इंटरनेट इस्तमाल कर सकते हैं। इस प्लान की बैधता 49 दिनों की है।
वहीं अगर आप 799 रुपये से रिचार्ज करते हैं तो, यूजर्स को प्रतिदिन 3GB हाई-स्पीड डाटा मिलेगा। फ़िलहाल इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में भी पिछले रिचार्ज की तरह प्रतिदिन डाटा ख़त्म होने के बाद स्पीड इंटरनेट स्पीड 64Kbps हो जाती है। इस रिचार्ज के अंतर्गत जियो यूज़र्स को अनलिमिटेड फ्री लोकल, STD कॉल्स और SMS का लाभ मिलेगा।

Post a Comment