Header Ads

जब सस्ती स्कर्ट पहन अंबानी की पार्टी में पहुंच गईं आलिया, इतनी थी कीमत





बॉलीवुड स्टार्स हमेशा डिजाइनर और महंगी ड्रेसेस पहनने के लिए जाने जाते हैं। पार्टी, फंक्शन्स, अवॉर्ड सेरेमनी सहित अन्य इवेंट्स में सेलेब्स एक से बढ़कर एक महंगी ड्रेसेस में नजर आते हैं। सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं स्टार किड्स भी महंगी ड्रेसेस पहनने के लिए जाने जाते हैं। वहीं, हाल ही अंबानी द्वारा होस्ट की गई एक पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ ही आलिया भट्ट भी शामिल हुई। आपको जानकर हैरानी होगी कि आलिया इस पार्टी में मात्र 4 हजार रुपए की स्कर्ट और टैंक टॉप में स्पॉट हुईं।


आलिया द्वारा पहनी गई स्कर्ट मल्टी कलर थी। इस लैगकट स्कर्ट के साथ आलिया ने ब्लैक कलर का टैंक टॉप पहना था। आपको बताते चले कि आलिया की अपकमिंग फिल्म 'राजी' है, जो 2018 में रिलीज होगी। अपने 5 साल के करियर में आलिया ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (2012), 'हाईवे' (2014), 'हम्टी शर्मा की दुल्हनियां' (2014), 'शानदार' (2015), 'उड़ता पंजाब' (2016) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।