Header Ads

ट्रक ड्राइवर और उनके ट्रक, भारत में आम हैं ऐसे नजारे



क्या आपने ट्रक को रेलवे ट्रैक पर चलते देखा है? यहां दो पहियों से हवा में लटके ट्रक के नीचे सोता ड्राइवर? अगर नहीं, तो हम दिखा रहे भारत के ट्रक ड्राइवर्स और उनके ट्रकों के कुछ ऐसे नजारे, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे 'इट हेपंस ओनली इन इंडिया'।

अब बाएं फोटो को ही ले लीजिए, दो चकों पर खड़े इस ट्रक के कोई आसपास भी नहीं खड़ा होना चाहेगा। पर ये महाशय इसकी छांव में मजे सो रहें हैं। अब इसे दिलरी कहेंगे या पागलपन।