पहले वनडे के लिए टीम इंडिया पहुंची धर्मशाला, नई हेयर स्टाइल में नजर आए धोनी
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका को 1,0 से हराने के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी वनडे की परीक्षा के लिए तैयार हैं। वनडे सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें गुरुवार को धर्मशाला पहुंची, जहां महेंद्र सिंह धोनी नई हेयर स्टाइल में नजर आए।
मैदान पर जोरदार प्रदर्शन के साथ-साथ खिलाडिय़ों के हेयर स्टाइल के भी फैंस दीवीने होते हैं। यहीं कारण है कि खिलाड़ी सदा नए-नए हेयर स्टाइल आजमाते रहते हैं। फुटबॉल में यह चलन का काफी पुराना है लेकिन भारत में क्रिकेटर्स के हेयर स्टाइल को काफी फॉलो किया जाता है। धोनी अपने हेयर स्टाइल के साथ लगातार एक्सपेरीमेंट करते रहे हैं। वर्ष 2011 में मिली जीत के बाद तो उन्होंने अपने बाल मुंडवा दिए थे और अब धोनी का एक नया हेयर स्टाइल सामने आया है। धोनी ने यह हेयरकट किसी विज्ञापन के लिए करवाया है। टीम इंडिया श्रीलंका के साथ वनडे मैच के लिए धोनी भी टीम इंडिया में शामिल हैं ऐसे में धोनी का यह नया लुक फैंस के सामने होगा।
इससे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी अलग-अलग विमानों से कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचे। कांगड़ा एयरपोर्ट पर एचपीसीए के पदाधिकारियों व फैंस ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के चलते दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने प्रशंसकों से दूरी बनाए रखी। भारत-श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 8 व 9 दिसंबर को दो सत्रों में स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे। जबकि धर्मशाला पहुंचने के उपरांत टीम इंडिया के ऑल राउंडर खिलाड़ी व पूर्व कैप्टन एमएस धोनी ने वीरवार को स्टेडियम पहुंच कर नेट प्रैक्टिस की।

Post a Comment