Header Ads

शशि कपूर का आखिरी फोटो, बीमारी की वजह से हो गई थी ऐसी हालत


शशि कपूर ने सोमवार को कोकिलाबेन हॉस्पिटल में 79 की उम्र में अंतिम शाम ली। वे लंबे टाइम से किडनी की परेशानी से गुजर रहे थे इसी सिलसिले में उनका यहां इलाज चल रहा था। हाल ही में शशि कपूर की अर्थी पर लेटे हुए अंतिम फोटो सामने आई है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बीमारी के कारण वे न सिर्फ काफी कमजोर हो गए थे बल्कि डेथ के वक्त उनका चेहरा भी सफेद पड़ गया था। बता दें, मंगलवार को दोपहर 12 बजे सेंटा क्रूज हिन्दू क्रीमैटोरियम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

शशि साहब को अंतिम श्रद्धांजलि देने अमिताभ बच्चन, अभिषेक, ऐश्वर्या राय, श्वेता नंदा, काजोल, नीतू कपूर, रणबीर, करीना, सैफ, बोनी कपूर, ऋषि कपूर, रानी मुखर्जी, करन कपूर, संजना सहित कई सेलेब्स पहुंचे।

 2011 में शशि को भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है।
- इसी वजह से केंद्र सरकार द्वारा खास उन्हें सा-सम्मान अंतिम विदाई गई।
- इस के लिए खान पुलिस न सिर्फ गन फायर की बल्कि स्पेशल ड्रिल के साथ उन्हें सलामी भी दी।