रिसेप्शन से पहले इमोशनल हुईं भारती, बोलीं- बहुत रोई हूं आज
.कॉमेडियन भारती सिंह का रिसेप्शन गोवा के मर्कुइश बीच रिजॉर्ट में रखा गया। इस मौके पर गुरमीत चौधरी पत्नी देविना बनर्जी के साथ, जय भानुशाली पत्नी माही विज के साथ, अनिता हसनंदानी पति रोहित रेड्डी के साथ भारती और हर्ष को शुभकामनाएं देने पहुंचे। इनके अलावा, अदा खान, किश्वर मर्चेट सहित कई अन्य सेलेब्स भी रिसेप्शन में नजर आए।
- रिसेप्शन से ठीक पहले मीडिया से बातचीत के दौरान भारती इमोशनल नजर आईं। उन्होंने कहा, "पहले तो हम आशका और ब्रेंट (भारती के दोस्त) को शुभकामनाएं देंगे। अंग्रेज (ब्रेंट) ने भारतीय पर कब्जा कर लिया।"
- "ये शादी का आखिरी रिचुअल है...बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई हूं। बहुत रोई हूं आज।"
- अपने लुक के बारे में बात करते हुए भारती ने कहा, "ये ड्रेस नीता लुल्ला ने बनाई है। हर्ष का फर्स्ट रिएक्शन था कि भारती तू आज कड़क लग रही है।"
सुनील ग्रोवर शनिवार को गोवा पहुंचे। वे भारती और हर्ष की कॉकटेल पार्टी में भी दिखाई दिए थे। हालांकि, शादी के दौरान वे नजर नहीं आए और न ही रिसेप्शन में पहुंचे।
- वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा भी रविवार सुबह गोवा पहुंच गए थे। लेकिन वे न तो शादी में कहीं दिखाई दिए और न ही रिसेप्शन में पहुंचे।
- रिसेप्शन में पहुंचे गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने भारती के बारे में कहा, "इतने सालों से भारती काम कर रही है। उसका स्ट्रगल हमने देखा है। पंजाब की एक छोटी सी लड़की आज इतनी बड़ी बन गई है कि डेस्टिनेशन वेडिंग करने चली आई। बहुत खुश हैं हम उसके अचीवमेंट्स से।"

Post a Comment