झरने के ऊपर योगा कर रही थी लड़की, पल भर में हो गया कुछ ऐसा
अमेरिका की चिसा टोल्बेर्टसन को नदी के ऊपर रखी लकड़ी पर योगा करना भारी पड़ा। वे चाहती थी योगा करते हुए ये पल उनके कैमरे में कैद हों। इसलिए उन्होंने कैमरा पहले से ही ऑन कर दिया था। फिर ऐसा क्या हुआ जो जान पर बन आई।
चिसा टोल्बेर्टसन फिटनेस के प्रति जागरूक रहने वाली अमेरिकी लड़की हैं। योगा करते हुए ये पल वे सोशल मीडिया में शेयर करना चाहती थीं। वे योगा करने के लिए झरने के ऊपर रखी लकड़ी पर चढ़ी। जैसे ही उन्होंने योगा करने के लिए पैर ऊपर किए तो पैर फिसला और वे नदी में गिर गईं। चिसा को लगता था कि इस जगह के शांत माहौल में योगा करने का उनका अनुभव यादगार रहेगा। लेकिन गिरते ही उन्हें ये अहसास हो गया कि उनका फैसला पूरी तरह गलत था। हालांकि, उन्हें चोट आई लेकिन चिसा इस बात से खुश है कि उनकी जान बच गई।

Post a Comment