Header Ads

बराक ओबामा को आती है दाल बनाने की विधि, इस इंसान ने सिखाई थी रेसिपी






अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट बराक ओबामा भारत ने 300 यंग लीडर्स और आंत्रप्रेन्योर्स से बातच की। ओबामा फाउंडेशन के एक कार्यक्रम के सिलसिले में भारत आए ओबाम ओबामा ने अपनी स्पीच में कहा कि उन्हें भारत के हर घर में बनने वाली दाल की रेसिपी पता है लेकिन चपाती बनाने उन्हें नहीं आती।

ओबामा ने यह बताकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी कि वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिसके पास दाल बनाने की विधि है।


- ओबामा ने कहा- गुरुवार रात खाने के दौरान वेटर उन्हें दाल पकाने की विधि बता रहा था।
- मैंने उससे कहा कि बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह दाल बनाना जानते हैं। इसकी विधि मैंने पढ़ाई के दौरान इंडियन क्लासमेट से सीखी थी।

- मैं कीमा भी बहुत अच्छा बना लेता हूं और चिकन ठीक ठाक। चपाती कभी नहीं बनाई, इसे बनाना मुश्किल है।

 ओबामा इससे पहले भारत 25 जनवरी 2017 को भारत आए थे, जिसमें वे रिपब्लिक डे इवेंट में शामिल हुए थे। उस दौरान उनके लंच का इंतजाम हैदराबाद हाउस में किया गया था जिसमें काफी सारी डिसेस तैयार की गई थीं।

- प्रेसिडेंट ओबामा के लंच मेन्यू में वेज और नॉनवेज डिसेस शामिल की गई थीं। उनके मेन्यू में गुजराती कढ़ी और भुना गोश्त बोटी सहित कई डिस परोसी गई थीं।

- उनके लंच के नॉनवेज मेन्यू में शतावर का शोरबा, मछली के साथ पकाई गई माही सरसों, बेसन और मलाई में डुबोकर तंदूर में पकाया गया मुर्ग नेजा कबाब, काली मिर्च फ्लेवर्ड झींगा मछली से बना श्रिंप करावली शामिल थे।

- साथ ही मिक्स्ड वेजीटेबल कलौंजी, मटर पुलाव भी लंच में परोसे गए थे, जिसके साथ छाछ भी रखी गई थी।

- स्वीट में गाजर का हलवा, गुलाब जामुन व फ्रूट्स भी शामिल था। साथ ही साथ साउथ इंडियन कॉफी और हर्बल टी भी शामिल थे।