2 बच्चों की मां है ये महिला, बॉडी फिटनेस से सबको चौंकाया
अमेरिका के स्टेट अलाबामा में रहने वाली Kimberly Blankenship अपने फिटनेस को लेकर आजकल चर्चा में है। 52 साल की इकिम्बर्ली ने एक साल के अंदर 3 बॉडी बिल्डिंग कम्पटीशन जीत लिए हैं। इन्हें देख कर कोई पहचान नहीं सकता कि ये 2 बच्चों की मां हैं।
किम्बर्ली बताती हैं कि कॉलेज के दिनों से वे वेट ट्रेनिंग करती आई हैं। लेकिन कुछ सालों पहले ही उन्होंने कम्पटीशनस में भाग लेना शुरू किया। इन कम्पटीशन में जीतने के लिए वे वेट ट्रेनिंग के साथ-साथ डाइट का भी बहुत ध्यान रखती हैं। उन्होंने ये भी बताया कि इस समय वे सबसे ज्यादा फिट महसूस करती हैं। अभी वो आगे आने वाले कम्पटीशन की तैयारी कर रही हैं।


Post a Comment