Header Ads

शख्स ने खींचनी चाही चंद्रग्रहण की Photo, तस्वीर में कैद हो गए 'भगवान'


हम सभी ने अपने पेरेंट्स को कहते सुना होगा कि ग्रहण के वक्त सूरज या चांद को नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए। लेकिन हम में से ज्यादातर लोगों ने नासा द्वारा या सोशल मीडिया पर ग्रहण के दौरान खींची गई फोटो जरुर देखी है। इस साल अगस्त में एक अमेरिकी ने चंद्र ग्रहण की तस्वीर जैसे ही सोशल साइट पर शेयर की, लोगों ने उस तस्वीर में अजीबोगरीब चीज देखने का दावा किया।

अमेरिका के मेरीलैंड में रहने वाले जेरेमी निकमेन ने यहां अगस्त में हुए चंद्रग्रहण की फोटो खींची थी। जब ग्रहण लगा था, तब जेरेमी सिल्वर स्प्रिंग में थे। उन्होंने फोटो खींचकर सोशल साइट पर शेयर की थी। लेकिन जैसे ही उन्होंने फोटो अपलोड की, कुछ लोगों को उनकी फोटो में अजीबोगरीब परछाई नजर आई। तस्वीर में परछाई इतनी साफ़ दिख रही थी कि अमेरिकी टीवी चैनल्स ने भी फोटो को शेयर किया। जहां कुछ लोगों को ये परछाई भगवान बुद्ध जैसी लगी तो कुछ लोगों ने कमेंट किया कि ऐसा लग रहा है जैसे किसी इंसान ने चश्मा पहना हुआ है।

अलग-अलग लोगों ने इस तस्वीर पर कई तरह के कमेंट्स किए। हर इंसान को इसमें अलग-अलग चीजें नजर आई। इस ग्रहण की और भी कई फोटोज खींची गई थी, लेकिन किसी भी और तस्वीर में ऐसी कोई परछाई नजर नहीं आई।