बूढ़ी मां को घर में बंद कर छुट्टियां मनाने निकला बेटा, बेटियों ने बचाई जान
कोलकाता शहर की रहने वाली 96 साल की महिला के साथ एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस मामले में, बेटा अपनी बूढ़ी मां को घर में बंद करके अपनी बीवी और बच्चों के साथ घूमने चला गया।
96 साल की सबीता नाथ बताती हैं कि एक दिन सुबह उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि घर में कोई भी नहीं था। उनका बेटा, अपनी बीवी और बच्चों को लेकर अंडमान जा चुका है। वे चल फिर भी नहीं सकती, इस वजह से वे अपने बेटे को कॉन्टैक्ट भी नहीं कर पा रही थीं। उनके पास खाने के लिए थोड़े से बिस्कुट के सिवाए कुछ भी नहीं था। फिर उन्होंने पड़ोसियों को आवाज देकर खाना मांगा। दरवाजा बाहर से बंद था इसलिए पड़ोसियों ने दीवार के ऊपर से खाना फेंक कर दिया। जैसी-तैसे करके उन्होंने एक दिन निकाला।
अगले दिन दोपहर में उनकी बेटियां जब उनसे मिलने आईं तो उन्होंने देखा कि उनकी मां घर में अकेली बंद है। उनकी बेटियों ने जैसे-तैसे करके दरवाजा खोला और देखा कि उनकी मां नीचे जमीन पर गिरी हुई थीं।
सबीता को उनकी बेटियों ने बचा लिया। तब मां ने अपने बेटे के खिलाफ पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट फाइल की।
96 साल की सबीता नाथ बताती हैं कि एक दिन सुबह उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि घर में कोई भी नहीं था। उनका बेटा, अपनी बीवी और बच्चों को लेकर अंडमान जा चुका है। वे चल फिर भी नहीं सकती, इस वजह से वे अपने बेटे को कॉन्टैक्ट भी नहीं कर पा रही थीं। उनके पास खाने के लिए थोड़े से बिस्कुट के सिवाए कुछ भी नहीं था। फिर उन्होंने पड़ोसियों को आवाज देकर खाना मांगा। दरवाजा बाहर से बंद था इसलिए पड़ोसियों ने दीवार के ऊपर से खाना फेंक कर दिया। जैसी-तैसे करके उन्होंने एक दिन निकाला।
अगले दिन दोपहर में उनकी बेटियां जब उनसे मिलने आईं तो उन्होंने देखा कि उनकी मां घर में अकेली बंद है। उनकी बेटियों ने जैसे-तैसे करके दरवाजा खोला और देखा कि उनकी मां नीचे जमीन पर गिरी हुई थीं।
सबीता को उनकी बेटियों ने बचा लिया। तब मां ने अपने बेटे के खिलाफ पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट फाइल की।

Post a Comment