Header Ads

हिना खान ने नेपकिन का किया ऐसा इस्तेमाल, की घर वाले हो गये हैरान



सबसे अधिक चर्चित टीवी शो बिग बाॅस रोज नये-नये खुलासे हो रहे हैं। जिसके चलते यह सुर्खियों में बना हुआ हैं। इस बार हिना खान


बाॅलीवुड डेस्क। सबसे अधिक चर्चित टीवी शो बिग बाॅस रोज नये-नये खुलासे हो रहे हैं। जिसके चलते यह सुर्खियों में बना हुआ हैं। इस बार हिना खान के नेपकिन के इस्तेमाल को लेकर सुर्खियों में बना हुआ हैं।



नॉमिनेशन के बाद अब घर वालों को लग्जरी बजट टास्क मिला है। इस टास्क के लिए घर वालों को दो भागों में बांट दिया गया है। इनमें एक टीम को शिल्पा शिंदे और दूसरी टीम को विकास गुप्ता लीड कर रहे हैं।



शिल्पा शिंदे की टीम में हिना, हीतेन, बंदगी, आकाश, महजबीं है टास्क जीतने के लिए हिना खान ने ऐसा काम किया है जो शायद घरवालों ने सोचा भी नहीं होगा। टास्‍क में घर वालों को कुछ चीजें बेचनी हैं।



बिग बॉस के घर में ट्विस्ट तब आया जब हिना और शिल्पा ने टास्क के कुछ पैसे चुरा लिए। पहले तो हिना ने स्टोर रूम में ये पैसे छिपाए। इसके बाद जब दोबारा हिना ने पैसे चुराए तो सैनिटरी नैपकिन के पैकेट में जाकर छिपा दिए। हिना खान ने दिमाग तो सही लगाया पर इसका उन्हें हर्जाना भी भरना पड़ेगा। बता दें कि इस बार भी घर से बेघर होने के लिए हिना खान नॉमिनेट हुई हैं। हिना ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उस पैकेट में कोई भी नहीं ढूंढेगा।




कुछ दिनों पहले हिना खान ने साउथ एक्ट्रेस पर कमेंट किया था कि वो मोटी होती जा रही हैं। इस का पलटवार करते हुए कुछ साउथ एक्ट्रेस ने उनपर निशाना साधा। इतना ही नहीं एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने तो उन्हें दो थप्पड़ लगान की बात भी कह दी।