Header Ads

निया शर्मा ने ब्लैक लिपस्टिक में करवाया फोटोशूट, यूजर्स ने कहा- ‘पोर्नस्टार’



टीवी की सबसे हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा अपने फैशन स्टाइल में अक्सर बदलाव करती रहती हैं। कपड़ों से लेकर मेकअप तक निया एक्सपेरिमेंट करने से पहले ये नहीं सोचती कि लोग क्या बोलेंगे। हाल ही में निया एक फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं।

फोटोशूट में निया ने व्हाइट कलर की ड्रेस के साथ ब्लू और ब्लैक कलर की लिपस्टिक लगाई। निया हर बार की तरह खूबसूरत लगीं। फोटोशूट के बाद वो इसी गेटअप में सिद्धार्थ मल्होत्रा की पार्टी में भी शामिल हुईं।

कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा, “बहुल ज्यादा मेकअप है और बिल्कुल अच्छा नहीं है।” तो कुछ ने उन्हें ‘बंदरिया’ और ‘पोर्नस्टार’ तक कह डाला।

बता दें कि सिद्धार्थ की इस पार्टी में दृष्टि धामी, सुरभि ज्योति, प्रीतिका राव और निकिता दत्त जैसी कई सेलेब्रिटीज पहुंची थीं।

निया शर्मा जल्द ही ऋत्विक धंजानि के साथ एक कुकिंग शो होस्ट करती नजर आएंगी।