Header Ads

‘एडल्ट स्टार’ मिया खलीफा करने जा रही हैं मलयालम फिल्म के जरिए भारतीय सिनेमा में एंट्री



अपनी हरकतों और बयानों से हमेशा चर्चा में बनी रहने वाली अमेरिकन पॉर्न स्टार मिया खलीफा इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर छा गई है। लेकिन इस बार उनके सोशल मीडिया में छाने की वजह उनका कोई बयान नहीं बल्कि उनकी बॉलीवुड में एंट्री है।


 मिया खलीफा मलयालम फिल्म के जरिए भारतीय सिनेमा का हिस्सा बनने वाली हैं।उन्हें एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘चंकज 2: द कनकलूजन‘ के लिए अप्रोच किया गया है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना था कि मिया मलयाली फिल्म में आइटम सॉन्ग करेंगी। निर्देशक ओमार लुला ने इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा- “फिल्म में डांस नंबर के अलावा मिया एक किरदार निभाते हुए दिखेंगी।”



हालांकि कुछ मीडिया चैनलों ने इस खबर को अफवाह बताया है क्योंकि मिया खलीफा भारत में कदम तक न रखने की कसम खा चुकी है। खुद कई बार मिया खलीफा कह चुकी है कि वो कभी इंडिया नहीं जाएंगी मिया ने 2015 में एडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। फिलहाल वह एक स्पोर्ट्स शो होस्ट कर रही हैं। इसी दौरान वह NFL खिलाडि़यों के साथ कंट्रोवर्सी में भी पड़ चुकी हैं।



कहा जा रहा है कि ‘चंकज 2’ को बॉलीवुड का एक बड़ा प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस करेगा। ‘चंकज’ के लेखक सांरग और सनूप थिकोडम सीक्वल की भी कहानी लिखेंगे। फिल्म में फीमेल लीड का किरदार निभाने वाले एक्टर हनी रोज सीक्वल की हिस्सा होंगे। फिल्म निर्माताओं को अभी बाकी की कास्ट और क्रू को फाइनल करना बाकी है। ‘चंकज 2′ की शूटिंग अगले साल मई 2018 में शुरू होगी।