बक्से से आ रही थी अजीबोगरीब आवाजें, खोला तो निकला पीला जीव
चीन के Guangzhou शहर में कुछ दिनों पहले रहस्यमय बक्सों ने हड़कंप मचा दिया है। सड़क पर पड़े लावारिस बक्सों से अजीबोगरीब आवाजें आने लगीं। लोग इन बक्सों के करीब जाने से भी डर रहे थे फिर 27 साल की Yue You Meng ने इन्हें खोलने की हिम्मत जिसके बाद ये फोटोज सामने आए। पीले रंग का जीव आया सामने
- Yue You Meng ने जैसे ही डब्बा खोला तो उसमें से पीले रंग का अजीब जानवर बाहर निकला। महिला ने तत्काल जानवर को बाहर निकाला तो पता चला कि वह पेंट से सनी हुई एक बिल्ली थी जिसे मरने के लिए डिब्बे में बंद कर दिया था।
- महिला ने जब बाकी डिब्बे खोले तो इसमें से कुछ और बिल्लियां इसी हाल में निकली। इनके शरीर पर पेंट इस कदर सूख गया था कि ये सांस भी नहीं ले पा रही थीं। इसके बाद महिला ने इनके बाल काटे जिससे वे आसानी सांस ले सकें।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटोज
- सोशल मीडिया पर महिला ने इस पूरे मॉमेंट के फोटोज शेयर किए जो अब वायरल हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में ऐसे कई जानवरों को डिब्बों में बंद कर मरने के लिए छोड़ दिया जाता है।

Post a Comment