Header Ads

सांप नहीं तो आखिर क्या था ये जीव? सड़क पर सामने आया कुछ ऐसा


मैट ने कहा, कि ये जो भी हो मैंने कभी भी ऐसा अद्भुत नजारा कहीं नहीं देखा, नेचर सच में रहस्यमय है

ब्रिसबेन के एक ब्लॉगर मैट एंडरसन ने कुछ इंटरेस्टिंग फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं। असल में वे एक सड़क से अपनी बाइक से होते हुए गुजर रहे थे कि तभी सांप की तरह लंबा एक जीव सड़क पार करते हुए दिखा। मैट ने तत्काल अपनी बाइक ब्रेक मारकर रोकी और फोटो लेना शुरू कर दिए। आखिर क्या था ये जीव?

- मैट ने जब पास जाकर देखा तो ये सांप नहीं बल्कि 150 के करीब कीड़े थे जो लाइन बनाकर सड़क पार कर रहे थे। मैट ने कहा, ये किसी तरह की इल्लियां थीं या कीड़े ये साफ नहीं हो पाया है।लेकिन जो भी हो मैंने कभी भी ऐसा अद्भुत नजारा कहीं नहीं देखा, नेचर सच में रहस्यमय है।