Header Ads

गर्भवती गाय को तड़पता देख मदद करने पहुंचा पुलिस अफसर, ऐसे बचाई जान


इस दुनिया में बहुत कम लोग हैं जो रहा चलते लोगों की मदद करने रुकते हैं। अगर कोई रुक भी गया तो नजारा देखकर नौ दो गयारह हो जाता है। और इंसानों के अलावा जानवरों की मदद करे की बात आती है तो नजरअंदाजी और ज्यादा बढ़ जाती है।


हालांकि कभी कभार ऐसे भी लोग देखने को मिल जाते हैं, जो जरूरतमंद की मदद के लिए हमेशा तैयार दिखाई देते हैं। ऐसा ही एक शख़्स हमें मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में देखने को मिला।


जानकारी के मुताबिक राकेश पाल एक पुलिस ऑफ़िसर हैं। 25 अक्टूबर को वो कहीं जा रहे थे कि उन्होंने सड़क पर एक गर्भवती गाय को देखा, जो दर्द से काफ़ी पीड़ित दिखाई दे रही थी।



राकेश से गाय की ये पीड़ा देखी नहीं गई और वो मदद के लिए उसके पास पहुंच गए। इस बारे में राकेश का कहना है कि 'मैं वहां से गुजर रहा था, तो वो गाय बहुत परेशान लग रही थी।

जैसे ही मैं उसके पास गया वो बैठ गयी। बच्चे का एक पैर बाहर आ रहा था, तो मैंने उससे पकड़ के खींचा और बाहर निकला। वो ठीक नहीं लग रहा था, तो मैंने उसके मुंह में अपने मुंह से सांसे भरी। राकेश द्वारा गाय की मदद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखा जा सकता है, जिसे देखकर लोग राकेश की बहुत तारीफ कर रहे हैं।