Header Ads

ट्रांसजेंडर पर मेहरबान हुईं लक्ष्मी, पांच दिन में ऐसे बन गए करोड़पति


बीते बुधवार को पंजाब सरकार की ओर से निकाले गए लॉटरी ड्रॉ में उसका टिकट नंबर बी-943117 निकला है।

गायक ट्रांसजेंडर नाजीर खान पांच दिन के भीतर करोड़पति बन गए हैं। पंजाब सरकार की लॉटरी के दिवाली बंपर के ड्रा में नाजीर की डेढ़ करोड़ की लॉटरी निकली। यह लॉटरी का टिकट उन्होंने ड्रा के पांच दिन पहले ही खरीदा था। नजीर खान का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि एक दिन उन पर जरूर खुदा मेहरबान होगा।
- 15 अक्टूबर को पंजाब सरकार की ओर से निकाले गए लॉटरी ड्रॉ में उसका टिकट नंबर बी-943117 निकला है। नजीर खान ने यह लॉटरी का यह टिकट तीसरी बार खरीदा था। पांच दिन पहले नजीर मानसा के एक टैक्सी स्टैंड पर खड़े थे, जहां पर एक आदमी लॉटरी का टिकट लेकर उसके पास पहुंचा और टिकट खरीदने की गुजारिश करने लगा। टिकट खरीदने का मन न होते हुए भी उसने टिकट खरीद लिया और उस पर लक्ष्मी मेहरबान हो ही गई।

- नजीर खान का कहना है कि वह पहले अपनी कमाई से तीन गरीब लड़कियों का विवाह कर चुके हैं। यह पैसा भी वह गरीब लड़कियों की पढ़ाई पर खर्च करेंगे। नजीर ने यह टिकट मानसा के लाटरी विक्रेता तरसेम शर्मा से खरीदी थी।