Header Ads

'दिलवाले दुल्हनिया...' से 'शोले' तक, ये हैं सबसे ज्यादा चलने वाली 10 फिल्में


बॉलीवुड में हर साल करीब 1000 से ज्यादा छोटी-बड़ी फिल्में बनती हैं।

इनमें से कई फिल्में बड़े बैनर की होती हैं, जबकि ज्यादातर छोटे बजट की होती हैं। यही वजह है कि इनमें से कई फिल्में तो कब थिएटर में लगीं और कब उतर गईं, पता ही नहीं चलता। हालांकि बड़े बैनर वाली फिल्मों की बात करें तो 1995 में आई यशराज बैनर की मूवी 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ऐसी फिल्म है, जिसके नाम थिएटर में सबसे ज्यादा वक्त तक चलने का रिकॉर्ड है। यह मूवी मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में 1009 हफ्तों (करीब 20 साल) तक रेगुलर चली।

1975 में रिलीज हुई जीपी सिप्पी की 'शोले' भी मुंबई के मिनर्वा थिएटर में करीब 5 साल तक रेगुलर चली थी। कहा जाता है कि शोले का रिकॉर्ड DDLJ ने ही तोड़ा। वैसे, इनके अलावा भी और कई फिल्में हैं, जिन्होंने थिएटर में सबसे ज्यादा वक्त तक चलने का रिकॉर्ड बनाया है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं, ऐसी ही फिल्मों के बारे में।