Header Ads

जयपुर में ट्रांसफार्मर फटने से मरने वालों की संख्या हुई चौदह



जयपुर। राजस्थान में जयपुर  जिले के शाहपुरा के खातोलाई गांव की गुर्जरों की ढ़ाणी में कल दोपहर विद्युत ट्रांसफार्मर फट जाने से मरने वाले लोगों की संख्या चौदह हो गई।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गुर्जरों की ढ़ाणी में भैरुराम गुर्जर के घर शादी के दौरान भात भरने आये लोगों का स्वागत कार्यक्रम चल रहा था कि पास में लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई और वह फट गया। जिसमें चार महिलाओं एवं एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई तथा नौ व्यक्तियों ने देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया।

हादसे में घायल बीस लोगों को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां गर्भस्थ शिशु सहित नौ लोगों की और मृत्यु हो गई। छह की हालत गंभीर बनी हुई हैं।

सूचना प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह आज खातोलाई गांव गये तथा पीडितों को ढाढस बंधाया। बाद में उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों के इलाज की जानकारी भी ली। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी घायलों की कुशलक्षेम पूछी।