Header Ads

रैंप पर अपनी मांअों का जलवा देख बच्चे चिल्लाए, मेरी मम्मी इत्ती सुंदर



यहां रविवार को ब्यूटी कांटेस्ट मिसेस मध्यप्रदेश में कई हाउस वाइव्स ने रैंप पर कैटवॉक किया। रैंप पर अपनी मम्मियों को देखकर तो कई बच्चों के मुंह से निकल गया - मेरी मम्मी इत्ती सुंदर। कई हाउस वाइव्ज ने हाफ पैंट पहनकर कैट वॉक की।


- फैशन शो के दौरान महिलाओं के परिजन भी मौजूद थे। जैसे ही महिलाएं रैंप पर उतरीं, तो उन्होंने उत्साह में शोर मचाना शुरू कर दिया।


- ब्यूटी कांटेस्ट फैशन शो में जहां हाउसवाइव्स ने रैम्प पर उतर कर कैटवॉक किया तो फिल्मी गीतों पर युवाओं के ग्रुप ने डांस किया।


- कई राउंड्स में इस कॉन्टेस्ट का फिनाले आयोजित हुआ। इनमें मिसेज एक्सोटिका, मिसेज कान्जेनियलिटी, मिसेज एलीगेन्ट, मिसेज टेलेन्टेड और मिसेज फोटोजैनिक का चयन किया गया।