Header Ads

ग्लोइंग स्किन के लिए घरेलू मास्क का इस्तेमाल करती हैं Aishwarya, जानें इनके ब्यूटी सीक्रेट्स


हर लड़की का सपना होता है कि Aishwarya Rai Bachchan की तरह खूबसूरत दिखे. इनकी नैचुरल खूबसूरती किसी से छिपी नहीं है.

इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. अगर आप भी इस डीवा की तरह खूबसूरत स्किन और बाल पाने का सपना देखती हैं, तो अब इसे पूरा करने का वक्त आ गया है. एक जाने-माने मैगज़ीन के साथ इंटरव्यू में इस एक्ट्रेस ने अपने कुछ ब्यूटी सीक्रेट्स बताए.

 यहां जानिए ऐश्वर्या के लाजवाब खूबसूरती के पीछे सभी राज़ को और आप भी बनें इनकी तरह खूबसूरत.

इंटरव्यू में इस डीवा ने बताया कि खूबसूरत बालों के लिए बादाम या नारियल तेल से इन्हें रेग्युलर्ली मसाज करें. इसके अलावा ऑलिव ऑयल और अंडे से बना होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल करें.

क्लीयर स्किन के लिए हर सुबह गुनगुना नींबू-पानी पीती हैं. इसके अलावा, स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए हर रोज़ वो कम से कम 8 ग्लास पानी पीती हैं.

ये स्किन को मॉइश्चराइज़ करने के लिए दही को मॉइश्चराइज़र की तरह इस्तेमाल करती हैं.


ये जंक फूड और एल्कोहल से दूर रहती हैं. इनकी डाएट में ढेर सारी हरी सब्जियों और ताजा फलों का रस शामिल होता है.

वहीं, ग्लोइंग स्किन के लिए इन्होंने बेसन, हल्दी और दूध से बने फेस पैक के इस्तेमाल करने की सलाह दी. इन्होंने आगे बताया कि आप चाहे तो केला, शहद, दही से बना फेस पैक भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

चाहे ये कितनी भी थकी क्यों ना हो ये सोने से पहले अपना मेकप हटाना कभी नहीं भूलती हैं. अगर आप बिना मेकप हटाए सोएंगी तो इससे पोर्स बंद हो जाएंगे और पिंपल्स की परेशानी होगी.

ये डीवा ऐरोमाथैरेपी में यकीन रखती हैं. इनका मानना है कि इससे आपका स्ट्रेस कम होता है. इन्होंने अपने स्पा ट्रीटमेंट के बारे में बात करते हुए बताया कि चंदन, लैवेंडर और कैमेमाइल जैसे एरोमेटिक ऑयल का इस्तेमाल करना सही होता है. इससे आपका स्ट्रेस और थकान दूर होने के साथ ही किसी तरह का इंफेक्शन भी खत्म होता है.