Header Ads

बस कपूर का एक टुकड़ा आपको देगा लंबे, मजबूत और खूबसूरत बाल


पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाला एक छोटा सा कपूर आपके बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. जी हां, ये बालों से जुड़ी कई परेशानियों को खत्म कर इन्हें खूबसूरत बनाता है. इसमें एंटी-सेप्टिक, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेंटरी प्रोपर्टीज़ के साथ एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं.

 इसलिए ये बालों के लिए फायदेमंद होता है. आप भी जानिए कैसे एक कपूर के टुकड़े से आप पा सकती हैं लंबे, घने और खूबसूरत बाल. हां, इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट लेकर अच्छी तरह जांच-परख लें कि कहीं इससे स्कैल्प को एलर्जी या इरिटेशन की परेशानी ना हो.

बालों को बढ़ने में करे मदद

अपनी सूदिंग प्रोपर्टी की वजह से ये आपके स्कैल्प की नसों को रिलैक्स कर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है. बेहतर सर्कुलेशन की वजह से बालों की ग्रोथ अच्छी तरह होती है और आपको मिलते हैं लंबे बाल. इसके लिए हफ्ते में कम से कम दो बार बादाम या नारियल तेल गुनगुना कर इसमें कपूर मिलाकर सोने से पहले इस्तेमाल करें. सुबह शैम्पू कर लें.

सफेद बालों की परेशानी करे खत्म

समय से पहले होने वाले सफेद बाल की परेशानी कॉमन हो चुकी है. इससे बचने के लिए कपूर का इस्तेमाल करें. सोने से पहले हफ्ते में हर दूसरे दिन 2 बड़े चम्मच नारियल तेल में फ्रेश गुड़हल का फूल धोकर मिलाएं. इसे थोड़ी देर उबालें. ठंडा होने पर कपूर को इसमें अच्छी तरह मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं. सुबह धो लें.

झड़ते बालों की परेशानी के लिए
आपके बालों को मजबूती देकर इन्हें टूटने से बचाता है. इस परेशानी से बचने के लिए अंडे के पीले हिस्से को अच्छी तरह फेंट लें. इसमें एक कपूर को डालकर मिलाएं. इसे पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर लगाएं. 15 मिनट बाद शैम्पू कर लें. हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें.

डैंड्रफ और जुओं के लिए

अपनी एंटीसेप्टिक और एंटी-फंगल प्रोपर्टीज़ की वजह से ये डैंड्रफ और जुओं को खत्म करने में असरदार होता है. इसके लिए नहाने से 20 मिनट पहले कपूर को नारियल तेल या पानी में मिलाकर अच्छी तरह स्कैल्प का मसाज करें और फिर धो लें. कुछ दिनों तक ऐसा हर दूसरे दिन करें.

सॉफ्ट और स्मूद बालों के लिए

ये आपके बालों में हुए डैमेज को रिपेयर कर ड्रायनेस को खत्म कर उन्हें सॉफ्ट बनाता है. इसके लिए 2 चम्मच दही में एक कपूर मिलाकर स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाकर दो मिनट मसाज करें. 15 मिनट बाद इसे धो लें. हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें.