फोन खरीदने वाले हैं तो रुक जाएं, ये 4 शानदार स्मार्टफोन नवंबर में हो रहे लॉन्च
यदि आप भी स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं तो कुछ दिन और रुक जाएं। इस महीने कई कंपनियों के फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। इनमें वनप्लस से लेकर नोकिया और मोटोरोला तक के स्मार्टफोन शामिल हैं। हम बता रहे हैं इन फोन के नाम और फीचर्स। इससे आप तय कर पाएंगे कि फोन आपकी जरूरतों को पूरा कर पाएगा या नहीं।
Razer Phone
Razer का पहला फोन इस महीने मार्केट में आ सकता है। इस फोन के स्पेशिफिकेशन पहले ही लीक हो चुके हैं। यह एक गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन होगा। इसमें 5.7 इंच का क्वाड एचडी डिस्प्ले होगा। यह 835 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा।
इसके साथ में Adreno 540 GPU और 8GB रैम फोन में होगी। एंड्रॉइड 8.0 ओरिया का सपोर्ट भी इसमें मिलेगा। यह फोन एंड्रॉइड के लेटेस्ट नॉगट 7.1.1 नॉगट पर रन करता है। ऐसे में यदि आप गेमिंग के शौकीन हैं तो यह फोन आपके लिए शानदार हो सकता है।
Nokia ९
HMD ग्लोबल इस महीने नोकिया 9 को लॉन्च कर सकता है। लीक हुई डिटेल में सामने आया है कि इस फोन में ग्लास बैक बॉडी हो सकती है। यह डुअल कैमरा के साथ आएगा। इसमें डुअल रियर कैमरा होगा। 3.5mm हेडसेट जैक इसमें हो सकता है। यह 5.5-inch के क्वाड एचडी डिस्प्ले के साथ आएगा।
इसमें स्नैपड्रैगन का 835 SoC होगा। साथ ही यह 4GB/6GB रैम के दो वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। फोन के फ्रंट में कोई फिजिकल होम बटन नहीं होगा। रियर में फिंगरप्रिंट का फीचर होगा।
Moto X4
मोटोरोल Moto X4 को इंडिया में 13 नवंबर को लॉन्च करने जा रहा है। लीक हुई जानकारी में सामने आया है कि इस फोन की कीमत इंडिया में 23,999 रुपए होगी। यह 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें 5.2-inch (1920 x 1080 pixels) का डिस्प्ले होगा।
फोन की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा होगा। 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। यह फोन वाटर और डस्ट से सुरक्षित होगा। इसमें 3,000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
OnePlus 5T
वनप्लस अपने नए फोन OnePlus 5T को 16 नवंबर को लॉन्च कर सकता है। इंडिया में यह फोन अमेजन के जरिए एक्सक्लुसिव सेल होगा। इस फोन के लिए “Larger display Same footprint” टेगलाइन दी गई है। इससे समझ में आता है कि इसमें बड़ा डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले 6 इंच का होगा। यह स्नैपड्रैगन के 835 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 6GB/8GB रैम के दो वेरिएंट में आता है।
इसमें 128GB/256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन के रियर में 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।


Post a Comment