Header Ads

13 हजार की पुरानी कार से बना दी नई बाइक, मॉडिफाइ कर दिया ऐसा लुक


सिटी के नानपुरा के रहने वाले 20 साल के एक लड़के ने एक पुरानी मारुती सुजुकी कार को 13 हजार रुपए में खरीद कर उसे बाइक में बदल दिया है। लड़के की मोडिफाई कर बनाई गई बाइक को गोवा में आयोजित इंडियन बाइक वीक में बेस्ट इनोवेटिव बाइक का अवॉर्ड जीत लिया। रुजबे गावमास्टर नाम के लड़के ने मारुती-800 के इंजन से इस बाइक को बनाया, जिसमें चैन की जगह प्रोपेलेंट शाफ्ट का यूज किया है। उसने दावा किया है कि ऑल वे ड्राइव वाली शहर की यह पहली बाइक है।

ऑटो इंजीनियरी के तीसरे सेमेस्टर में पढ़ने वाले रुजबे ने यह बाइक करीब दो सालों में बनाई है, जिस पर करीब 1 लाख 13 हजार रुपए खर्च हुए हैं। खास ये है कि यह 800 सीसी की इस बाइक की अधिकतम रफ्तार करीब 650 किमी प्रति घंटा है। इस बाइक में चार फ्रंट और एक बैक गियर भी है।
पापा के दोस्त से खरीदी थी कार

रुजबे ने बताया कि पढ़ाई के साथ उसे नई चीजें बनाने का शौक है। पिताजी के एक फ्रेंड के पास मारुती सुजुकी कार थी। मैने उसे 13 हजार में खरीद कर उसे करीब दो सालों में बाइक का लुक दिया। इसका अधिकांश काम वेल्डिंग से लेकर डिजाइन तक सब घर पर ही किया है। इसके अलावा भी उसने और भी बाइक बनाई है, जिसमें से एक को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में भी दर्ज किया गया है।