Header Ads

ये पाकिस्तानी मॉडल खुद को बताती है PC, बॉलीवुड से मिल चुका है ऐसा ऑफर ऑफर


आप ने सुना ही होगा कि दुनिया में एक इंसान के 7 हमशक्ल होते है और आपने कही पर जुड़वाँ बच्चो को भी देखा होगा.

 ऐसे ही बॉलीवुड में धूम मचा देने वाली हिरोइन की हमशक्ल भी है. वो हमशक्ल पाकिस्तान में है.

हम बात कर रहे है पाकिस्तानी मॉडल जाले सरहदी कि जो बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के जैसी देखती है.

 एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू में सरहदी ने खुलासा किया था. कि उन्हें प्रियंका के जुड़वाँ का काम करने के लिए ऑफर दिया गया था.

जाले सरहदी  ने एक अंग्रेजी अखबार में दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैंने उस साल प्रियंका के हमशक्ल का काम करके एक्टिंग की शुरुआत की थी

औरउस साल पाकिस्तान में भारतीय चैनल पर बैंड लगे हुए थे.

उसी साल बॉलीवुड की प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनी थीं. मुझे यह भी याद है, कि मैं एक शो होस्ट कर रही थी.

 और मुझे देखकर सभी को यह लग रहा था कि मैं प्रियंका चोपड़ा हूं. इस हमशक्ल की शुरुआत तभी से चालू हुई.

सरहदी यह कह सकती है. कि अब तक प्रियंका चोपड़ा भी मेरे बारे में जान गई होंगी. इसके बारे में बात-चीत करते हुए उन्होंने और भी बताया,

कि वह एक बार इंडियन एक्टर के साथ वह काम कर चुकी थीं. और उस एक्टर ने मेरी फोटो अपने दोस्तों और एजेंट्स को भेजी थीं.

उस समय भी भारत देश से किसी ने उन्हें प्रियंका का बॉडी डबल काम का ऑफर दिया था.

उससे पहले भी प्रियंका चोपड़ा की एक डुप्लिकेट सामने आई थीं.

नवप्रीत बंगा नाम की यह लड़की भी प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल जैसी दिखती है

जिस समय उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हुई तो वह अचानक ही सुर्खियों में आ गई थीं. वह एक यूट्यूबर व फिटनेस ब्लॉगर हैं.