MA पास पत्नी का पति था ड्राइवर, प्रेमी संग मिलकर चार बेटों और पति कर दी हत्या
राजिस्थान के अलवर शहर 3 अक्टूबर को परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी
पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों के चलते पत्नी और प्रेमी ने मिलकर बनवारी लाल शर्मा और उसके चार बेटों की गला काट कर हत्या कर दी
अलवर शहर का रहने वाला हर इंसान इस दिन को कभी नहीं भूल पाएगा.
आरोपी महिला संतोष का पति ड्राइवर था
यही बात महिला को पसंद नहीं थी और महिला (एमए) पोस्ट ग्रेजुएट थी और उसका पति कम पढ़ा-लिखा था
और ये भी समाने आ रहा की दो लोगों से नजदीकी रह चुकी है .
पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि मृतक की पत्नी और हनुमान प्रसाद साथ-साथ ताइक्वांडो सीखने के बाद कोचिंग का भी काम करते थे
इन दोनों को प्रेम हो गया था और इनके संबंध कायम हो गए जानकारी के अनुसार इनके दोनों के बीच करीब 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था
महिला के प्रेमी हनुमान से पहले भी एक दूसरे लड़के से संबंध थे उसकी शादी होते ही उसने संतोष से दूरा बना ली थी.
संतोष की जिंदगी में हनुमान आ गया तो उसे वे किसी कीमत पर शादी करना चाहती थी
इसलिए उसने हत्याकांड की साजिश रची इनके अवैध संबंधों को लेकर बनवारी लाल ओर उसकी पत्नी के बीच कई बार झगड़ा भी हो गया था और दोनों बिच मारपीट भी हुई थी.
फिर संतोष ने अपने प्रेमी के साथ मिल हत्या की योजना बनाई लेकिन बनवारी की पत्नी ने कहा कि इन बच्चों को क्या होगा
इसके बाद दोनों ने बच्चों को भी साथ मारने की योजना बनाई और तैयारी शुरू कर दी और हनुमान संतोष के पति और बच्चों को ठिकाने लगा देना चाहता था.
इस हत्याकांड में आरोपी संतोष ने अपने प्रेमी और उसके सुपारी किलर साथियों का बखूबी साथ निभाया जानकारी के अनुसार किलर को 3 हजार रूपीए भी दिए गये थे
संतोष ने उसके घर के छत पर खड़ी थी हनुमान को छत पर आँखों के इशारे से अपना घर दिखाया और बाद में खुद गेट खोलकर उन्हें अंदर प्रवेश करवाया.
इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद संतोष का प्रेमी हनुमान और उसके साथियों को उसने अपनी स्कूटी की चाबी देकर तुरंत वहां से फरार करवाया और फिर खुद छत पर जाकर अपनी बहन के पास चुपचाप सो गई थी
2 चाकुओं से बनवारी लाल और उसका सबसे बड़ा बेटा अमन हैपी निक्की और अज्जू की बेहरमी से हत्या कर दी.


Post a Comment