HMD का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Nokia 2 होने वाला है लॉन्च, ये होगी कीमत
HMD ग्लोबल अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Nokia 2 को मंगलवार को लॉन्च कर सकता है। Nokia 2 एक लो बजट फोन होगा। ६, से 7 हजार रुपए के बीच इसकी कीमत हो सकती है। इससे एंट्री लेवल स्मार्टफोन की कैटेगरी में यह एक दमदार एंट्री होने वाली है। हाल ही में नोकिया 2 ब्लूटूथ SIG साइट पर नजर आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला फोन होगा और 4.2 ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा नोकिया 2 का हाईलाईट फीचर हो सकता है इसकी 4000mAh की बैटरी। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फोन में 720x1280 पिक्सल के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले होगा।
नोकिया 2 में 1.2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 210 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दिया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि नोकिया के बाकी स्मार्टफोन्स की तरह नोकिया 2 भी एंड्रॉइड 7.1 नॉगट पर रन करेगा। स्मार्टफोन में एक 8-मेगापिक्सल का रियर और एक 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है।
नोकिया 2 के लॉन्च को लेकर फिलहाल एचएमडी ग्लोबल की तरफ से कोई कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि हाल ही में लीक प्रेस रेंडर्स इस बात की तरफ ही इशारा कर रही हैं कि नोकिया का ये लो बजट हैंडसेट जल्द ही इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक दे सकता है। ये फोन ब्लैक और वाइट कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।
एचएमडी ग्लोबल ने गुरुग्राम में 31 अक्टूबर को एक इवेंट आयोजित किया है। जिसमें कंपनी स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। हालांकि ये कंफर्म नहीं है कि इस इवेंट में नोकिया 2 लॉन्च होगा या नोकिया 7, जिसे हाल ही में चाइना में लॉन्च किया गया था। कहा जा रहा है कि एचएमडी नोकिया 2 को सैमसंग, लिनोवो और श्याओमी के स्टार्टिंग रेंज स्मार्टफोन की कैटेगरी में लॉन्च कर सकती है। नोकिया 2 की कीमत 99 डॉलर यानी करीब 6,500 रुपए हो सकती है।

Post a Comment