Header Ads

अगर घर के अंदर दिखे ये मकड़ी तो तुरंत मार दें, इनसे डरती हैं 50 % महिलाएं


जिन लोगों को मकड़ियों से डर लगता है, उनके लिए बुरे सपने से कम नहीं हैं कैमल स्पाइडर।

आर्चनोफोबिया यानी मकड़ियों से डर। मकड़ियों के विषय में अध्ययन करने वाले कई एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दुनिया में लगभग 50 प्रतिशत महिलाएं और 20 प्रतिशत पुरुष मकड़ियों से डरते हैं। वैसे तो हर मकड़ी की प्रजाति जहरीली नहीं होती, लेकिन कुछ जानलेवा भी होती हैं। आज हम जिस मकड़ी की बात कर रहे यहीं, वो जहरीली तो नहीं है, लेकिन 10 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। यूं ही नहीं सभी डरते हैं इससे...

ये सच है कि मकड़ियां कई तरीकों से इकोसिस्टम को फायदा पहुंचाती हैं। लेकिन उनमें से कुछ बेहद डरावनी होती हैं। ऐसी ही एक मकड़ी है, कैमल स्पाइडर। ये मकड़ी वैसे तो जहरीली नहीं है, लेकिन है बेहद डरावनी। ये काफी बड़ी होती हैं और काफी तेज दौड़ती हैं। ये विशालकाय मकड़ियां घरों एक कोनों में छिपकर रहती हैं। मकड़ियों से डरने वाले लोगों को इनसे दूर ही रहना चाहिए क्योंकि ये मकड़ियां लोगों को देख कर उनसे दूर नहीं, बल्कि उनकी तरफ दौड़ते हैं। ये मकड़ियां डार्क प्लेसेस में रहना पसंद करती हैं। ऐसे में परछाई देखते ही, वो उस तरफ दौड़ती हैं। इसलिए अगर आपको मकड़ियों से डर लगता है, तो इन्हें देखते ही मार देना सही है, वरना ये आपके नजदीक आती रहेंगी।
क्यों पड़ा कैमल स्पाइडर नाम?
इन मकड़ियों का आकार ऊंट से मिलता-जुलता नहीं है। लेकिन इनके रंग की वजह से इन्हें ये नाम मिला है। इनका रंग ऊंट से काफी मिलता है। इस वजह से इन्हें कैमल स्पाइडर कहते हैं।