Header Ads

FB पर शेयर करता है लग्जरी लाइफ की फोटो, तंगी आई तो चोरी करने पहुंचा



फतेहपुर.लग्जरी लाइफ जीने के शौक के कारण एक लड़का चोर बन गया। पिता शहर में छोटी सी दुकान चलाते हैं, लेकिन बेटा महंगी गाड़ियों में घूमता था। अजय चौधरी नाम का ये लड़का बंदूकों के साथ फेसबुक पर फोटो भी शेयर करता था। आखिर अजय चौधरी को ज्वैलर को लूटने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

- राजस्थान के फतेहपुर में भगवती ज्वैलर्स लूट प्रकरण में पुलिस ने दो और आरोपियों अजय सैनी, रामकरण को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी अजय चौधरी और दिनेश आचार्य उर्फ लारा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि पैसे की तंगी और क्रिकेट सट्टे में पैसा हारने के चलते लग्जरी लाइफ जीने वाले अजय चौधरी और उसके साथियों ने चोरी की योजना बनाई थी।

- सुनसान इलाके में स्थित ज्वैलर की दुकान को चुना था। चारों आरोपियों के पास से एक हथियार, 1.800 किलो चांदी और 27 ग्राम सोना बरामद किया गया है। एक आरोपी अनिल धायल निवासी गारिंडा अभी फरार चल रहा है।

- कोतवाल शीशराम ने बताया कि अजय चौधरी की कार कुछ समय पहले दिनेश आचार्य उर्फ लारा लेकर गया और कार क्षतिग्रस्त हो गई। लगातार तीन चार महीने से अजय चौधरी दिनेश से कार ठीक करवाने के लिए पैसे मांग रहा था।


- दिनेश ने कार को एक गैरेज में भी रखवाया था पर एडवांस नहीं मिलने से कार ठीक नहीं हो पाई। दोनों ही आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे और दिनेश क्रिकेट सट्टे में भी करीब तीन लाख रुपए हार चुका था। ऐसे में उन्होंने ज्वैलर को लूटने की योजना बनाई।



- वारदात के लिए भगवती ज्वैलर्स की दुकान इसलिए चुनी गई कि यह दुकान सुनसान इलाके में थी। पुलिस ने अजय चौधरी, अजय सैनी और दिनेश उर्फ लारा को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं रामकरण जाट को जेसी भेज दिया है।



आरोपी अजय चौधरी ने अपनी फेसबुक पर विभिन्न हथियारों के साथ अपनी फोटो अपलोड कर रखी है। फेसबुक पर मकाऊ चीन के मकानों की तथा विभिन्न लक्जरी गाड़ियों, वाहनों के साथ अपनी फोटो अपलोड कर रखी है। इसी हाई प्रोफाइल लाइफ स्टाइल उसे अपराध जगत की तरफ ले गई। वह माता पिता की इकलौती संतान है और पिता छोटा सा दुकानदार है।



करीब तीन चार महीने पूर्व अजय चौधरी ने बेसवा रोड पर एक होटल पर बदमाशी की थी, तब पुलिस ने अजय चौधरी को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा था और कार को एमवी एक्ट में बंद किया था। जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर शक अजय चौधरी पर गया और उसको पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की तो सारी कहानी पता चल गई।



अजय चौधरी के घर से उससे एक देशी लंबी बैरल का कट्टा, लूटा गया 4.5 ग्राम सोने के जेवर, 630 ग्राम चांदी के आभूषण। दिनेश उर्फ लारा के घर से 18.5 ग्राम सोने के आभूषण, 620 ग्राम चांदी के आभूषण और 23 हजार रुपए। अजय सैनी से 6.5 ग्राम सोने और 645 ग्राम चांदी के जेवर जब्त किए हैं।