Header Ads

आखिर क्यों लोगों ने इस DSP को सरेराह चप्पलों से पीटा ?


 एक डीएसपी को शराब पीकर गाड़ी चलाना भारी पड़ गया। डीएसपी से शराब के नशे में गाड़ी नहीं संभली और उसने सड़क किनारे लगे ठेलों पर गाड़ी चढ़ा दी। हादसे में दो ठेला चालक घायल हो गए। जिससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने डीएसपी की जमकर खातिरदारी की।



दरअसल पीटीएस तिघरा में पदस्थ डीएसपी आरएस मोहनिया शराब के नशे में सरकारी गाड़ी चला रहे थे। इसी दौरान बिरलानगर रेलवे पुल से नीचे उतरने के दौरान उनकी गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे ठेलों पर चढ़ गई।


गाड़ी की टक्कर से दो ठेला संचालक घायल हो गए। वहीं ठेलों पर रखा सारा समान सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने गाड़ी में जाकर देखा तो डीएसपी साहब शराब में नशे में थे। इससे गुस्साए लोगों ने डीएसपी को बाहर निकालकर जमकर पिटाई शुरु कर दी।


लोगों ने डीएसपी के कपड़े फाड़ दिए। और बीच सड़क पर बैठाककर चप्पलों से पिटाई की। इतना ही नहीं डीएसपी के जूते उनके सिर पर रखकर वीडियो भी बनाया।


इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, और डीएसपी को लोगों से छुड़वाकर गाड़ी से अपने साथ ले गई। साथ ही पुलिस ने डीएसपी पर एक्सीडेंट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में एएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि एक्सीडेंट जमानती धारा का था इसीलिए डीएसपी आरएस मोहनिया को मेडिकल के बाद छोड़ दिया गया है, और पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में डीएसपी के कमांडिंग अधिकारियों के पास प्रतिवेदन भेजा जाएगा।