Header Ads

टेनिस स्टार 'सानिया मिर्जा' की बोल्ड तस्वीरें हुई इंटरनेट पर वायरल





सानिया मिर्ज़ा भारत की एक टेनिस खिलाडी है, जिसने भारतीय टेनिस खिलाडी के रूप में अपना स्थान बनाये रखा है. अपने एक दशक से भी लम्बे करियर में सानिया ने खुद को हर मोड़ पर सफल साबित किया और देश की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाडी बनी I




टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने खेल के साथ बेबाक बातों के लिए भी जानी जाती हैं। लेकिन अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच तालमेल ऐसा बैठा के रखती हैं कि कोई विवाद न हो पाए। व्यक्तिगत जीवन के भले ही कितने सवाल हो वो उनको किसी भी कीमत पर उछलने नहीं देतीं।




 Sania Mirza का जन्म 15 नवम्बर 1986 को भारत में महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में हुआ I उनके पिता इमरान मिर्ज़ा एक बिल्डर थे तथा उनकी माता नसीमा प्रिंटिंग के व्यवसाय में काम करती थी. सानिया के जन्म के कुछ समय बाद ही उनका परिवार हैदराबाद चला गया था, जहा धार्मिक परिवार में सानिया और उनकी छोटी बहन अनाम का पालन-पोषण किया गया था. वह भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान घुलाम अहमद और पाकिस्तान आसिफ इकबाल की दूर की रिश्तेदार थी. 6 साल की आयु से ही सानिया ने टेनिस खेलना शुरू किया था. टेनिस का प्रशिक्षण सानिया को अपने पिता से ही मिला था और बाद में सानिया को रॉजर एंडरसन ने प्रशिक्षित किया था I




12 अप्रैल 2010 को सानिया ने पारंपरिक मुस्लिम रीती-रिवाजो से हैदराबाद के ताज कृष्णा होटल में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से विवाह कर लिया. जिसमे उन्हें पाकिस्तानी वैवाहिक रिवाजो के अनुसार शोएब के परिवार को 6.1 मिलियन रुपये देने पड़े. बाद में उनकी वलीमा सेरेमनी पाकिस्तान के लाहौर में हुई थी I गूगल के अनुसार, जिस समय उनका विवाह हुआ था उस समय सानिया सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली महिला टेनिस खिलाडी बनी थी I