अभिनेत्री का खुलासा ; गर्दन पकड़कर बाथरूम में ढकेला, करने लगा
हार्वे वेंस्टीन कि दिन प्रतिदिन मुश्किलें बड़ती ही जा रही है, इस बार एक कनाडाई अभिनेत्री ने हार्वे वेंस्टीन पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है
अभिनेत्री ने खुलासा किया है की जब वह उनसे बात कर रही थी तो अचानक उन्होंने अभिनेत्री की गर्दन को पकड़ा और बाथरूम में धकेल कर अभिनेत्री के सामने ही हस्तमैथुन करने लग गए.
कनाडाई अभिनेत्री एरिका रोसेन बम ने चौकाने वाला खुलासा करते हुए कहा की एक पार्टी के दौरान हार्वे वेंस्टीन से उनकी मुलाकात हुई थी.
पार्टी में भी वेंस्टीन की कुछ हरकते ठीक नहीं थी, उन्होंने एरिका से फिल्म के लिए मिलने की बात कह कर वहां से चले गए.
फिल्म के सिलसिले में बात करने के लिए जब एरिका ने उनके असिस्टेंट से मीटिंग करने की बात की तो उन्हें कहा गया कि वेंस्टीन इस समय काफी बिजी चल रहे है,
यदि आप उनसे मिलना चाहती है तो आप उनके होटल वाले रूम पर चले जाइये. एरिका ने बताया की उस समय उन्हें काम की ज्यादा जरूरत थी इसी वजह से उन्होंने उनसे मिलना बेहतर समझा.
जब एरिका वेंस्टीन से मिलने होटल के रूम में गई तो वेंस्टीन के असिस्टेंट ने दरवाजा खोला और उनके अंदर जाने के बाद वह वहा से चले गए.
एरिका ने जैसे ही हार्वे वेंस्टीन की तरफ देखा वह काफी हैरान हो गई क्योंकि उन्होंने केवल एक शर्ट ही पहन रखी थी और वह अपने शर्ट से ही अपने प्राइवेट पार्ट को ढकने की कोशिश कर रहे थे .
तब वेंस्टीन ने मुझसे कहा मैं दो मिनट में नहाकर आ रहा हूं लेकिन क्या तुम मेरे साथ बाथरूम में बात करना पसंद करोगी.
इतना सुनकर एरिका काफी घबरा गई थी, एरिका उनसे बात कर ही रही थी कि अचानक ही वेंस्टीन ने एरिका की गर्दन पकड़कर बाथरूम में उन्हें ढकेल दिया और उनके सामने ही हस्तमैथुन करना शुरू कर दिया.
एरिका ने बताया की उस समय वह अजीब सा फील कर रही थी, अभिनेत्री के खुलासे से पहले ब्रिटिश अभिनेत्री केट बेकिस्ले ने अपने बयान में कहा था कि 17 साल की उम्र में उनका सामना विंस्टीन से हुआ था.
ब्रिटिश अभिनेत्री और एमा थॉम्पसन, मॉडल कारा डेलविंग्ने, जेन फोंडा ने भी हार्वे विंस्टीन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है.


Post a Comment